'लूडो' में राजकुमार राव बने फिल्म की हिरोइन, घाघरा-चोली पहन किया सबको हैरान

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है। उन्होंने मेहनत के दम पर अपनी अलग खास पहचान बनाई है। राजकुमार राव (Rajkumar Rao Roles) अपने हर किरदार में पूरी जान लगा देते है, ताकि दर्शक उनके किरदार से सीधा जुड़ सके।
इन सब बातों के बीच राजकुमार राव (Rajkumar Rao Look) का एक नया लुक सामने आया है, जो चर्चा में बना हुआ है। ये लुक उनके अपकमिंग फिल्म 'लूडो' (Ludo) का है। इस लुक में आप राजकुमार राव को पहचान नहीं पाओगे। अगर आप पहचान गए तो यकीन ही नहीं कर पाओगे कि ये राजकुमार राव ही हैं।
View this post on InstagramHappy new year guys. #LUDO 🙏❤️@anuragbasuofficial @bhushankumar @tseries.official
A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao) on
फिल्म 'लूडो' (Ludo) से राजकुमार राव ने अपने दो लुक शेयर किए। इंस्टाग्राम (Rajkumar Rao Instagram) पर शेयर किए गए फोटोज में राजकुमार राव एकदम नए अवतार में नजर आ रहे है।
अपने डिफ्रेंट लुक (Rajkumar Rao Different Look) को शेयर करते हुए राजकुमार राव ने लिखा- 'हैप्पी न्यू ईयर.. #लूडो'.. राजकुमार राव के ये दोनों लुक बिल्कुल अलग हैं। एक में वो लड़की के बने हुए है, तो दूसरे लुक में वो लंबे बालों में नजर आ रहे है। उनके इस लुक (Rajkumar Rao Ludo Look) को देख हर कोई हैरान है। इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि ये राजकुनार राव है।
Let's Play #Ludo......24th April 2020.@ipritamofficial @juniorbachchan
— anurag basu (@basuanurag) December 27, 2019
@RajkummarRao @fattysanashaikh #AdityaRoyKapur @TripathiiPankaj @sanyamalhotra07
#RohitSaraf @iamDivyaKhosla
#TaniBasu #KrishanKumar #AnuragBasuProductions @TSeries pic.twitter.com/Fy9PmeNMKE
आपको बता दें कि 'लूडो' फिल्म (Ludo Movie) में राजकुमार राव के अलावा विद्या बालन (Vidya Balan), फातिमा सना (Fatima Sana Shaikh), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), सानया मल्होत्रा (Sanya Malhotra) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) लीड रोल में नजर आएंगे।
इनके अलावा, अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और अनुराग बसु (Anurag Basu) भी एक साथ काम करते हुए दिखाई देंगे। फिल्म में विद्या बालन (Vidya Balan Movies) का कैमियो रोल है।
फिल्म के कुछ पोस्टर हाल ही में रिलीज हुए है। पोस्टर में एक दो नहीं कई बड़े सितारे दिखाई दे रहे है। पोस्टर देखने के बाद फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। बात अगर राजकुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स (Rajkumar Rao Upcoming Movies) की करें तो वे जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ 'रूही अफजा' (Roohi Afza) में और हंसल मेहता (Hansal Mehta) की फिल्म 'छलांग' (Chhalang) में नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) के साथ दिखाई देंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS