क्या तमिलनाडु का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे #Rajinikanth, आज बैठक में होगा इसका फैसला

क्या तमिलनाडु का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे #Rajinikanth, आज बैठक में होगा इसका फैसला
X
अगले साल यानी 2021 में तमिलनाडु का विधानसभा चुनाव होने वाला है। इस चुनाव में रजनीकांत और उनके संगठन को लेकर कई कयास लगाए जा रहे है। लेकिन आज होने वाली बैठक के बाद इस राज से पर्दा उठ सकता है।

जब भी बात सुपरस्टार रजनीकांत की होती है, तो लोगों के मन में एक सवाल जरुर उठता है कि- 'क्या अगले साल रजनीकांत चुनावी जंग में कूदेंगे?' इसको लेकर आज रजनीकांत अपने संगठन रजनी मक्कल मंद्रम के साथ एक मीटिंग कर रहे है। जिसके चलते कयास लगाए जा रहे है कि इस मीटिंग में वो आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते है। ऐसे में तमिलनाडु के सभी राजनीतिक दलों की नजर रजनीकांत की इस मीटिंग पर है।

आपको बता दें कि अगले साल यानी 2021 में तमिलनाडु का विधानसभा चुनाव होने वाला है। इस चुनाव में रजनीकांत और उनके संगठन को लेकर कई कयास लगाए जा रहे है। लेकिन आज होने वाली बैठक के बाद इस राज से पर्दा उठ सकता है। चुनाव को लेकर रजनीकांत ने अपने बयान में पहले ही कह चुके है कि सबसे पहले वो रजनी मक्कल मंडरम के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे, उसके बाद तय करेंगे कि वो विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं।

पिछले दो सालों से राजनीकांत राजनीति में सक्रिय है। लेकिन, राजनीति में एंट्री नहीं ली थी। साल 2017 के दिसंबर में रजनीकांत ने घोषणा की थी कि वे तमिलनाडु में एक राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे। ये घोषणा ऐसे वक्त पर की गई थी, जब AIADMK नेता जयललिता और DMK नेता करुणानिधि का निधन हो चुका था। हालांकि उन्होंने पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव से अपनी दूरी बनाई रखी, लेकिन अब विधानसभा चुनाव को लेकर उनके नाम पर विचार हो रहा है। पिछले साल रजनीकांत और कमल हासन ने एक साथ काम करने की इच्छा जताई थी। जिसके चलते माना जा रहा था कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन हो सकता है।

Tags

Next Story