रामायण के 'राम' से लेकर बॉलीवुड की जोधा समेत इन सितारों ने किया Happy New Year विश, हटकर रहा अंदाज

आफत का साल बीत चुका है और साल 2021 ने एंट्री मार ली है। लोग इस साल से बेहतरीन की उम्मीद लगा रहे है। नए साल का जश्न दुनियाभर में देखने को मिला। लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए सभी को हैप्पी न्यू ईयर विश किया। इस कड़ी में बॉलीवुड के कई सितारे आगे रहे। चलिए आपको दिखाते है कि सितारों का न्यू ईयर विशिंग पोस्ट...
अक्षय कुमार- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने सन राइज की वीडियो शेयर कर अपने फैंस को हैप्पी न्यू ईयर विश किया।
करीना कपूर खान- करीना कपूर ने सैफ अली खान और तैमूर संग फोटोज शेयर करती हुए अपने फैंस को नए साल की मुबारकाबाद दी।
सोनम कपूर- अनिल कपूर की बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने पति आनंद आहूजा को लिप्स पर किस करते हुए फोटो शेयर की और कैप्शन में हैप्पी न्यू ईयर लिखा
अमिताभ बच्चन- अमिताभ बच्चन ने अलग अंदाज में न्यू ईयर विश किया। अमिताभ बच्चन ने 'हैप्पी न्यू ईयर' वाले फिल्टर से सेल्फी क्लिक की और उसे इंस्टा पर शेयर की।
सारा अली खान- सारा अली खान ने अपने भाई के साथ फोटो शेयर करते हुए अपने फैंस को नए साल की बधाईयां दी।
ऐश्वर्या राय बच्चन- ऐश्वर्या राय बच्चन ने परिवार संग न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। सेलिब्रेशन की फोटो शेयर करते हुए ऐश ने फैंस को न्यू ईयर की विशिंग दी।
अरुण गोविल- राणायण के 'राम' ने भी न्यू ईयर की बधाईयां दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा- 'बीते वर्ष के खट्टे मीठे अनुभवों को मन में संजोए हुए एक नई सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह से नववर्ष में प्रवेश करें। आप सबको नववर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं'
बीते वर्ष के खट्टे मीठे अनुभवों को मन में संजोए हुए एक नई सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह से नववर्ष में प्रवेश करें। आप सबको नववर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनाएँ🙏
— Arun Govil (@arungovil12) January 1, 2021
प्रियंका चोपड़ा- बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका ने अपने पति निक जोनस के साथ फोटो शेयर की। फोटो में प्रियंका ने 2021 का गोगल लगाया हुआ था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS