फैमिली संग रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की राजस्थान में एंट्री, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के साथ होगी रिंग सेरेमनी !

नए साल के जश्न के लिए सभी ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। साथ ही ये भी डिसाइड कर लिया है कि वो नए साल का जश्न कहां मनाएंगे। अगर बात करें बॉलीवुड के क्यूट कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की, तो दोनों राजस्थान में नए साल की शुरूआत करेंगे। इसकी तैयारियां पूरी हो गई है और दोनों राजस्थान भी पहुंच चुके है। इस दौरान उनका परिवार भी साथ में दिखा। रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने दोनों परिवारों की मुलाकात का वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया।
राजस्थान पहुंचकर उन्हें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने ज्वॉइन किया। राजस्थान के जयपुर में वेकेशन एंजॉय करने की फोटोज अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। सभी का साथ इक्ट्ठा होना लोगों के मन में सवाल खड़ा कर रहा है कि क्या ये सब किसी खास सेरेमनी के लिए तो जयपुर नहीं पहुंचे है। लोग कयास लगा रहे है कि जयपुर में रणबीर और आलिया सगाई कर सकते है। हालांकि कपूर परिवार इन सब कयासों को लेकर चुप्पी साधे हुए है।
आपको बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ नजर आने वाले है। हाल ही में रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी की प्लानिंग को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि वो आलिया के साथ इस साल कोविड-19 की वजह से शादी नहीं कर सके वरना वो और आलिया अब तक शादी कर चुके होते। इस बयान के बाद रणबीर का पूरे परिवार के साथ जयपुर जाना लोगों के दिमाग में सवाल पैदा कर रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS