कोरोना के डर से सेलेब्स इस बार देश में ही कर रहे New Year सेलिब्रेट, कोई जा रहा गोवा तो कोई राजस्थान

कोरोना के डर से सेलेब्स इस बार देश में ही कर रहे New Year सेलिब्रेट, कोई जा रहा गोवा तो कोई राजस्थान
X
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सेलेब्स अपने-अपने डेटिनेशन के लिए रवाना भी हो चुके है। चलिए आपको बताते है कि आपके फेवरेट सितारें कहां न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे है।

नए साल को लेकर हर कोई एक्साइटिड है। लेकिन कोरोना वायरस का डर एक्साइटमेंट पर हावी होता नजर आ रहा है। खासकर सेलिब्रेटीज के लिए... विदेशों में अपने नए साल की शुरुआत करने वाले सितारें अब देश में ही नए साल के जश्न की तैयारियां कर रहे है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सेलेब्स अपने-अपने डेटिनेशन के लिए रवाना भी हो चुके है। चलिए आपको बताते है कि आपके फेवरेट सितारें कहां न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे है।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर- बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर राजस्थान में न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगी। दोनों राजस्थान के जयपुर में है।


सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी- सिद्धार्थ और कियारा की डेटिंग की खबरें चर्चाओं में रहती है। दोनों मालदीव वेकेशन के लिए निकल चुके है।


मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर- मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर गोवा वेकेशन पर हैं। दोनों अपने इस वेकेशन का जमकर लुत्फ उठा रहे है।


आमिर खान और किरण राव- आमिर खान और किरण राव गुजरात में है। यहां वो नए साल का जश्न मनाएंगे।

मल्ल‍िका शेरावत- मल्ल‍िका शेरावत न्यू ईयर का सेलिब्रेशन केरल में करेंगी। इन दिनों वो केरल में ही छुट्ट‍ियां मना रही हैं। उन्होंने केरल को अपने पसंदीदा जगहों में से एक बताया है।

Tags

Next Story