DON 3 से Ranveer Singh का फर्स्ट लुक जारी, फिल्म में शाहरुख के न होने पर बौखलाए फैंस

DON 3 से Ranveer Singh का फर्स्ट लुक जारी, फिल्म में शाहरुख के न होने पर बौखलाए फैंस
X
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) द्वारा बनाई जाने वाली फिल्म 'डॉन 3' में अब रणवीर सिंह (Ranveer Singh) नए डॉन का किरदार निभाते नजर आएंगे। मगर फैंस को यह बात पसंद नहीं आई। इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। पढ़ें पूरी खबर...

Don 3: बॉलीवुड फिल्म निर्माता फरहान अख्तर की लोकप्रिय एक्शन फ्रेंचाइजी डॉन के तीसरे भाग में रणवीर सिंह डॉन के रूप नजर आएंगे। अभिनेता और निर्माता फरहान अख्तर ने डॉन 3 का पहला लुक जारी करते हुए हुए लिखा कि ''एक नए युग की शुरुआत।'' पहले भी कई फिल्म रिपोर्ट में दावा किया जा चूका है कि डॉन के तीसरे पार्ट में शाहरुख खान नजर नहीं आएंगे। अब खुद 'डॉन 3' के निर्माता ने पोस्टर जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि डॉन के तीसरे भाग में रणवीर सिंह मुख्य किरदार में होंगे ।

2025 में शुरू होगी डॉन 3 की शूटिंग

डॉन 3 के निर्माता फरहान ने आधिकारिक तौर पर घोषणा करते हुए यह बताया कि उनकी लोकप्रिय एक्शन फ्रेंचाइजी 'डॉन' के अगले भाग में एक नए अभिनेता को शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही अपने पोस्ट में फरहान ने लिखा कि इस फिल्म के लिए वह एक ऐसे अभिनेता की तलाश में हैं, जो बहुमुखी प्रतिभा वाला हो। इस फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू होगी। इसके साथ ही उन्होंने एक बयान में कहा था कि हमें उम्मीद है कि फैंस 'डॉन 3' को भी वही प्यार देंगे, जो उन्होंने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को दिया था। डॉन का एक नया युग 2025 में शुरू होगा।

डॉन 3 में शाहरुख के न होने पर फैंस नाराज

फिल्ममेकर फरहान अख्तर ने 9 अगस्त 2023 को डॉन फ्रेंचाइजी के अगले पार्ट का ऑफिशियल ऐलान किया। घोषणा के तुरंत बाद ही डॉन 3 ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। बता दें कि इस बार फिल्म में फरहान अख्तर ने बड़ा बदलाव किया है। बताया जा रहा है कि 'डॉन 3' में शाहरुख खान ने काम करने से मना कर दिया था। इसके बाद मेकर्स ने इसके लिए रणवीर सिंह को डॉन के किरदार के लिए चुना है। इस बदलाव पर शाहरुख खान के फैंस ट्विटर पर काफी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। शाहरुख के फैंस का कहना है कि 'डॉन 3' शाहरुख खान के बिना अधूरा है।

Also Read: Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani : बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही करण जौहर की फिल्म, ये रहा अब तक का कलेक्शन |

Tags

Next Story