Film 83 First Look : रणवीर सिंह का '83' लुक हुआ वायरल

बॉलीवुड के गली ब्वॉय यानी रणवीर सिंह का आज 34वां जन्मदिन है। इस खास लम्हें पर रणवीर ने भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान कपिल देव के चेहरे से मिलता जुलता एक फोटो अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है। दरअसल यह कबीर खान निर्मित फिल्म 83 का फर्स्ट लुक है। इस फिल्म के मुख्य किरदार रणवीर सिंह हैं।
On my special day, here's presenting THE HARYANA HURRICANE 🌪KAPIL DEV 🏏🏆@83thefilm @kabirkhankk @deepikapadukone @madmantena @Shibasishsarkar @vishinduri @RelianceEnt @FuhSePhantom @NGEMovies pic.twitter.com/HqaP07GJEQ
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) July 6, 2019
फिल्म के पहले लुक में बेहद गंभीर दिख रहे हैं रणवीर
अभिनेता ने अपने 34 वें जन्मदिन के अवसर पर 'हरियाणा तूफान' कपिल देव के रूप में अपने पहले लुक का पोस्टर जारी किया। फिल्म '83 के फर्स्ट लुक में रणवीर, कपिल देव की सिग्नेचर मूंछों में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने एक सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है, और उनकी आंखों में इस तरह गंभीरता दिखाई दे रही है जैसे कि वे इस बॉल पर विकेट लेने वाले हैं, उनके सामनें गेंद है और वे बल्लेबाज की तरफ देख रहे हैं।
दीपिका पादुकोण भी फिल्म में शामिल
रणवीर सिंह ने अपने ट्विटर एकाउंट पर इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करते हुए लिखा कि मेरे जन्मदिन के खास अवसर पर, पेश है हरियाणा तूफान (Haryana Hurricane) कपिल देव। फिल्म में अपनी पत्नी यानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ एक बार फिर नजर आएंगे, जो रोमी देव का किरदार निभाएंगी। मालूम हो कि दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव की पत्नी रोमी हैं।
रणवीर-दीपिका की चौथी फिल्म
दीपिका और रणवीर की यह चौथी फिल्म होगी जब वे एकसाथ फिर से नजर आएंगे। मालूम हो कि पहली बार भारतीय टीम ने साल 1983 के वर्ल्ड कप के दौरान क्रिकेट की दुनिया में विश्व विजेता का खिताब जीता था। फाइनल में मेन इन ब्लू ने वेस्ट इंडीज को हराकर पहली बार विश्व कप पर कब्जा जमाया था।
कपिल देव के घर 10 दिन रूके थे रणवीर
रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म 83 मधु मंटेना, विष्णु इंदुरी और कबीर द्वारा रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जा रही है। मालूम हो कि कुछ दिन पहले रणवीर ने फिल्म शूटिंग का एक वीडियो शेयर किए थे। फिल्म की तैयारियों के लिए रणवीर कपिल देव के घर करीब 10 दिनों तक रूके थे, जिससे की क्रिकेट के गुर व उनके स्टाइल को पर्दे पर जीवंत दिखाया जा सके।
हरियाणा हरिकेन की कहानी
इस फिल्म में भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव, हरियाणा के क्रिकेटर या विश्व विजेता कप्तान की कहानी है। जिसे हरियाणा में हरियाणा हरिकेन यानी हरियाणा का तूफान के नाम से लोग जानते हैं। फिल्म में अपने किरदार को एकदम कपिल देव के तरह ही दिखाने के लिए टीम ने पूर्व क्रिकेटर बलविंदर सिंह संधू से प्रशिक्षण ली है।
इसके लिए उन्होंने धर्मशाला में कपिल देव, मोहिंदर अमरनाथ और अन्य क्रिकेटरों के साथ क्रिकेट की ट्रेनिंग ली। मालूम हो कि इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS