पूछताछ में दीपिका पादुकोण के साथ रहना चाहते है रणवीर सिंह, NCB से की गुजारिश

पूछताछ में दीपिका पादुकोण के साथ रहना चाहते है रणवीर सिंह, NCB से की गुजारिश
X
ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण से कल एनसीबी पूछताछ करेगी। इस बीच रणवीर सिंह ने पूछताछ के दौरान दीपिका के साथ रहने की गुजारिश एनसीबी से की।

ड्रग्स केस को लेकर एनसीबी के निशाने पर कई बॉलीवुड सितारें है। सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण समेत कई हस्तियां रडार पर है। एनसीबी ने सभी को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है। एनसीबी के बुलावे पर अब दीपिका गोवा से मुंबई आ गई है। गुरुवार देर रात दीपिका गोवा से अपने पति रणवीर सिंह के साथ चार्टर्ड प्लेन से मुंबई पहुंचीं। उनके साथ उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश और वकीलों की टीम भी थी।

देर से मुंबई पहुंचने के कारण दीपिका (Deepika Padukone) का कोरोना टेस्ट नहीं हो पाया। जिसके चलते दीपिका को आज कोरोना टेस्ट करवाना होगा और उसके बाद ही वो एनसीबी के सामने हाजिर होंगी। बताया जा रहा है कि पूछताछ में रणवीर सिंह ने शामिल होने की मंजूरी मांगी है। दीपिका पादुकोण के पति और एक्टर रणवीर सिंह ने एनसीबी को अर्जी लगाई है कि वो पूछताछ के दौरान दीपिका के साथ रहना चाहते है। इस अर्जी में कहा गया है कि दीपिका को कभी-कभी एंजाएटी होती है और उन्हें पैनिक अटैक्स पड़ते है. इसलिए उन्हें उनके साथ रहने की मंजूरी दी जाए।

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने कहा- वो एक देश के सच्चे नागरिक है, जो कानून का पालन करते है और जानते है कि वो दीपिका के साथ पूछताछ के समय नहीं रह सकते, लेकिन फिर भी अनुरोध कर रहे हैं। हालांकि अभी तक रणवीर की इस अर्जी एनसीबी ने कोई फैसला नहीं लिया है। आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण से एनसीबी कल यानी 26 सितंबर को पूछताछ करेगी। कल एनसीबी सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को भी पूछताछ के लिए तलब करने वाली है। आज रकुल प्रीत सिंह और दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से पूछताच हो रही है।

Tags

Next Story