दीपिका पादुकोण से मिलने अजीबो-गरीब ट्रैक सूट में पहुंचे रणवीर सिंह, फैंस बोले- 'लंगूर लग रहा है'

दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग को लेकर काफी बिजी है। इसके लिए उन्हें आए दिन कई लोकेशन बदलाव के चलते ट्रैवल करना पड़ रहा है। आज दीपिका पादुकोण शूटिंग के लिए अलीबाग रवाना हुईं। आपको बता दें कि दीपिका जिस फिल्म की शूटिंग कर रही है, उस फिल्म का नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। फिल्म में सिद्धार्थ चतुवर्दी और अनन्या पांडे नजर आएंगी। शूटिंग से निकलने से पहले दीपिका से मिलने उनके पति और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह होटल पहुंचे।
इस दौरान रणवीर सिंह के लुक सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। रणवीर सिंह अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चाओं में रहते है। उनका ये लुक भी लोगों के बीच काफी चर्चाओं में रहा। रणवीर ने ब्लैक एंड रेड प्रिंटेड ट्रैक सूट पहना हुआ था। जो काफी डिफ्रेंट था। वहीं दीपिका पादुकोण के लुक की बात करें तो दीपिका ने व्हाइट क्रॉप टॉप और ब्लैक लोवर पहना हुआ था। दीपिका को छोड़ते वक्त रणवीर ने उन्हें किस भी किया।
आपको बता दें कि रणवीर सिहं ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'दीपिका को इम्प्रेस करने में उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी थी। दीपिका से मिलने के छह महीने बाद ही उन्होंने तय कर लिया था कि वो उनसे शादी करेंगे। हालांकि उन्हें पता था कि दीपिका को पटाना इतना आसान नहीं है। रणवीर ने बताया कि मुझे पता था कि दीपिका को फूल काफी पसंद है, इसलिए जब भी शूट पर होती तो मैं उनके लिए फूल लेकर जाता था। अगर वो कहीं दूर शूट करती थीं तो मैं वहीं फूल लेकर चला जाता था।
दोनों के साथ काम की बात करें तो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने रामलीला, पद्मावत और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। इनकी लव स्टोरी रामलीला के दौरान से शुरू हुई थी। दीपिका और रणवीर दोनों फिल्म '83' में साथ नजर आने वाले है। इस फिल्म में रणवीर, कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। वहीं दीपिका फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभाने वाली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS