जया बच्चन पर बरसे ये एक्टर, 'बॉलीवुड में कुछ लोग सिर्फ अपने बच्चों के लिए थालियां सजाते है, हम जैसों को टुकड़े फेंके जाते है'

राज्यसभा में बॉलीवुड एक्टर और गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने बॉलीवुड में ड्रग्स के बढ़ते इस्तेमाल का मुद्दा उठाया। इसका ऐतराज जताते हुए जया बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री का बचाव किया। जया बच्चन ने कहा- 'ये बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश है।' जया बच्चन ने बिना नाम लिए कहा- 'ये लोग जिस थाली में खाते है, उसी में छेद करते है।', जया बच्चन के इस वार पर कंगना रणौत और रवि किशन ने पलटवार किया। अब एक और एक्टर ने जया बच्चन के बयान को आड़े हाथ लिया।
इस एक्टर का नाम रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) है। रणवीर ने ट्वीट के जरिए कहा- 'बॉलीवुड में कुछ लोगों का बस चले तो उनकी थाली भी छिन कर अपने बच्चों को दे दें। रणवीर शौरी ने ट्वीट में लिखा- 'हम लोग इंडस्ट्री में जो कुछ भी करते हैं अपने दम पर करते है। थालियां सजाते है ये अपने बच्चों के लिए। हम जैसों को फेंके जाते है सिर्फ टुकड़े। अपना टिफिन खुद पैक करके काम पर जाते है हम। किसी ने कुछ दिया नहीं। जो है वो है, जो यह लोग हमसे ले नहीं सके। इनका बस चलता तो वो भी अपने बच्चों को देते।'
थालियाँ सजाते हैं यह अपने बच्चों के लिए। हम जैसों को फेंके जाते हैं सिर्फ़ टुकड़े।अपना tiffin खुद pack करके काम पे जाते हैं हम। किसी ने कुछ दिया नहीं है। जो है, वो है जो यह लोग हमसे ले नहीं सके। इनका बस चलता तो वो भी अपने ही बच्चों को दे देते। 🙏🏽
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) September 16, 2020
इससे पहले कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने जया बच्चन (Jaya Bachchan) को लेकर ट्वीट किया था। कंगना ने लिखा- 'क्या आप तब भी यही बात बोलतीं जब मेरी जगह पर आपकी बेटी श्वेता को किशोरावस्था में पीटा गया होता, ड्रग्स दिए गए होते और उसका शोषण होता? क्या आप यही कहतीं अगर अभिषेक को डराया-धमकाया जाता और उत्पीड़ित किया जाता और वो किसी दिन फांसी पर लटके नजर आते? दूसरों के लिए भी सहानुभूति दिखाओ।' कंगना रनौत ने दूसरे ट्वीट में लिखा- 'कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हेरो के साथ सोने के बाद, मैंने इस इंडस्ट्री को फ़ेमिनिज़म सिखाया, थाली देश भक्ति नारीप्रधान फिल्मों से सजाई, यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS