रश्मि देसाई ने किया था सलमान खान की Wife का रोल, गजब की दिखीं जोड़ी

रश्मि देसाई ने किया था सलमान खान की Wife का रोल, गजब की दिखीं जोड़ी
X
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो सलमान खान की पत्नी के किरदार में है। वीडियो में रश्मि ने ग्रीन कलर की साड़ी वहीं सलमान खान ने व्हाइट कलर की शर्ट पहनीं हुई है।

बिग बॉस 13 की स्ट्रांग कंटेस्टेंट्स में से एक रश्मि देसाई ने सलमान खान की वाइफ का रोल प्ले किया हुआ है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, ये वीडियो डिटर्जेट पाउडर का है.. जिसमें सलमान और रश्मि देसाई नजर आ रहे है.. वीडियो में रश्मि देसाई सलमान खान की वाइफ के किरदार में दिखाई दे रही है। एड में दोनों कपड़े साफ कर रहे हैं। सलमान ने जहां वाइट कलर की शर्ट पहनीं है तो वहीं रश्मि देसाई ने ग्रीन कलर की साड़ी पहनीं हुई है।


आपको बता दें कि बिग बॉस में अक्सर सलमान खान रश्मि देसाई को पेम्पर करते नजर आते है। एक एपिसोड में जब सलमान अरहान के बीते हुए कल के बारे में बताते हैं, तब वो रश्मि से ये कहते हुए नजर आते है कि 'मैं तुम्हें कई सालों से जानता हूं इसलिए तुम्हें सलाह दे रहा हूं कि अपने इस रिश्ते पर जरूर सोचना...' रश्मि ने जब ये एड किया, तब वो कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले सीरियल 'उतरन' का शो कर रही थे। इस शो में वो 'तपस्या' का किरदार निभा रही थीं। रश्मि का ये किरदार काफी मशहूर हुआ था। उन्हें असल जिदंगी में भी फैंस तपस्या के नाम से जानने लगे थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story