राजनीति करती दिखाई देंगी रवीना टंडन, 'KGF चैप्टर 2' का First Look वायरल

राजनीति करती दिखाई देंगी रवीना टंडन, KGF चैप्टर 2 का First Look वायरल
X
'KGF चैप्टर 2' में रवीना टंडन राजनीति करती दिखाई देंगी। इस फिल्म में रवीना टंडन का फर्स्ट लुक वायरल हो चुका है।

रवीना टंडन की अपकमिंग फिल्म 'केजीएफः चैप्टर 2' काफी चर्चाओं में है। इस फिल्म उनका फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है। रवीना के फर्स्ट लुक को देख हर कोई हैरान है। दरअसल, फिल्म में रवीना 'रमिका सेन' का किरदार निभाती हुई नजर आ रही है। जो आत्मविश्वास से भरी एक महीना है। मेकर्स ने उनके जन्मदिन के मौके पर फर्स्ट लुक शेयर कर रवीना को एक प्यारा सा गिफ्ट दिया है। सोशल मीडिया पर रवीना टंडन का ये लुक काफी वायरल हो रहा है। इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है।

रवीना टंडन (Raveena Tandon) के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा- 'पावर हाउस रमिका सेन, रवीना टंडन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं', मेकर्स ने हैशटैग 'केजीएपी चैप्टर 2' का भी इस्तेमाल किया। रवीना टंडन का फर्स्टलुक बेहद कमाल का है। रवीना रेड कलर की सिंपल सी साड़ी में नजर आ रही है। वहीं बैकग्राउंड में कुछ लोग बैठे हुए भी दिखाई दे रहे है। फोटो को देख ऐसा लग रहा है जैसे ये किसी विधानसभा या संसद का सेट हो। रवीना ने अपने इस किरदार के लिए काफी मेहनत की है।

रवीना के इस लुक की जमकर तारीफें हो रही है। रवीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि केजीएफ की स्टोरी लाइन से मुझे काफी अच्छी लगी। प्रशांत ने मुझे स्क्रिप्ट सुनाई, तब तक मैंने केजीएफ का पहला पार्ट नहीं देखा था। बाद में, जब मैंने फिल्म देखी, तो मैं काफी प्रभावित हुई, ये मेरे लिए एक अच्छा ऑफर था। मैंने फिल्म के सभी किरदार को समझा ताकि दूसरे पार्ट में अपने परफॉर्मेंस को बेहतर कर सकूं। मेरा किरदार काफी पावरफुल है और इस तरह के किरदार के लिए मैं हमेशा तैयार रहती हूं।' आपको बता दें कि फिल्म में संजय दत्त भी है, जो अधीरा का किरदार निभाएंगे।

Tags

Next Story