किसी ने मोबाइल पर फोटो देख तोड़ा व्रत, तो किसी ने अनिल कपूर के घर सेलिब्रेट किया करवाचौथ, देखें Photos

करवाचौथ के त्योहार की रौनक देशभर में जमकर देखने को मिली है। ये रौनक आज सोशल मीडिया पर भी छाई हुई है। बॉलीवुड की एक्ट्रेस हो या फिर टीवी की हसिनाएं, सभी पर करवाचौथ की रंग देखने को मिला। चलिए आपको दिखाते है आपके फेवरेट एक्ट्रेस के करवाचौथ की फोटो और बताते है कि उन्होंने ये करवाचौथ किस अंदाज में मनाया।
नेहा कक्कड़ की हाल ही में शादी हुई है। उनका ये पहला करवाचौथ था। अपने पहले करवाचौथ पर नेहा कक्कड़ बेहद शानदार लुक में नजर आई। उन्होंने रेड कलर का खूबसूरत सूट पहना हुऐ था।
View this post on Instagram#MehendiDaRang 🥰♥️ @rohanpreetsingh @itsjassilohka @rana_sotal Love This Song! #NehuPreet
A post shared by Neha Kakkar (Mrs. Singh) (@nehakakkar) on
काम्या पंजाबी ने भी इसी साल शादी की थी। उनका ये करवाचौथ की पहला करवाचौथ था। उन्होंने रेड कलर की बेहद सुंदर साड़ी पहनीं।
View this post on InstagramHappy karwachauth ❤️ Saree @vastranti ❤️ Style by my @anusoru
A post shared by Kamya Shalabh Dang (@panjabikamya) on
शिल्पा शेट्टी भी ट्रेडिशनल लुक में नजर आई। शिल्पा अपना करवाचौथ मनाने अनिल कपूर के घर पहुंची थी।
View this post on InstagramA post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on
वहीं नीलम कोठारी भी अनिल कपूर के घर करवाचौथ सेलिब्रेट करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने रेड कलर का हैवी सूट पहना हुआ था।
View this post on InstagramThe festivities begin! ❤️ Missed dressing up! @gopivaiddesigns . . #besafe #karwachauth #2020
A post shared by Neelam (@neelamkotharisoni) on
वहीं रवीना टंडन भी किसी से कम नहीं थी। उन्होंने डार्क रेड कलर का शरारा सूट पहना हुई था। चूंकि उनके पति इस शहर में नहीं है। ऐसे में उन्होंने मोबाइल पर अपनी पति की फोटो देख कर अपने व्रत को पूरा किया।
View this post on InstagramA post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) on
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS