किसी ने मोबाइल पर फोटो देख तोड़ा व्रत, तो किसी ने अनिल कपूर के घर सेलिब्रेट किया करवाचौथ, देखें Photos

किसी ने मोबाइल पर फोटो देख तोड़ा व्रत, तो किसी ने अनिल कपूर के घर सेलिब्रेट किया करवाचौथ, देखें Photos
X
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के करवाचौथ सेलिब्रेशन से सोशल मीडिया पर रौनक छाई हुई है। किसी ने मोबाइल पर फोटो देख अपना व्रत तोड़ा। तो किसी ने अनिल कपूर के घर जाकर करवाचौथ सेलिब्रेट किया।

करवाचौथ के त्योहार की रौनक देशभर में जमकर देखने को मिली है। ये रौनक आज सोशल मीडिया पर भी छाई हुई है। बॉलीवुड की एक्ट्रेस हो या फिर टीवी की हसिनाएं, सभी पर करवाचौथ की रंग देखने को मिला। चलिए आपको दिखाते है आपके फेवरेट एक्ट्रेस के करवाचौथ की फोटो और बताते है कि उन्होंने ये करवाचौथ किस अंदाज में मनाया।

नेहा कक्कड़ की हाल ही में शादी हुई है। उनका ये पहला करवाचौथ था। अपने पहले करवाचौथ पर नेहा कक्कड़ बेहद शानदार लुक में नजर आई। उन्होंने रेड कलर का खूबसूरत सूट पहना हुऐ था।


काम्या पंजाबी ने भी इसी साल शादी की थी। उनका ये करवाचौथ की पहला करवाचौथ था। उन्होंने रेड कलर की बेहद सुंदर साड़ी पहनीं।

शिल्पा शेट्टी भी ट्रेडिशनल लुक में नजर आई। शिल्पा अपना करवाचौथ मनाने अनिल कपूर के घर पहुंची थी।

वहीं नीलम कोठारी भी अनिल कपूर के घर करवाचौथ सेलिब्रेट करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने रेड कलर का हैवी सूट पहना हुआ था।

वहीं रवीना टंडन भी किसी से कम नहीं थी। उन्होंने डार्क रेड कलर का शरारा सूट पहना हुई था। चूंकि उनके पति इस शहर में नहीं है। ऐसे में उन्होंने मोबाइल पर अपनी पति की फोटो देख कर अपने व्रत को पूरा किया।


Tags

Next Story