ताड़व विवाद पर बोले रवि किशन, 'कुछ करोड़ कमाने के लिए.. कृपया हमारे भगवानों का सहारा लेना छोड़ दें'

ताड़व विवाद पर बोले रवि किशन, कुछ करोड़ कमाने के लिए.. कृपया हमारे भगवानों का सहारा लेना छोड़ दें
X
भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और जौनपुर से बीजेपी सासंद रवि किशन ने भी 'ताड़व विवाद' को लेकर अपना बयान दिया। रवि किशन ने न्यूज चैनल आज तक को दिए इंटरव्यू में कहा- 'मेकर्स को फिल्म बनाने हुए धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए'

सैफ अली खान की वेब सीरिज 'तांडव' को लेकर विवाद जारी है। इसको लेकर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है, तो वहीं सितारें भी सलाह देने से पीछे नहीं हट रहे है। इस कड़ी में भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और जौनपुर से बीजेपी सासंद रवि किशन ने भी 'ताड़व विवाद' को लेकर अपना बयान दिया। रवि किशन ने न्यूज चैनल आज तक को दिए इंटरव्यू में कहा- 'मेकर्स को फिल्म बनाने हुए धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए'

रवि किशन ने अपनी फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' का जिक्र करते हुए कहा कि 'मोहल्ला अस्सी' के विवादित सीन को निकाला भी गया था, बावजूद इसके वो फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हो पाई थी। इससे ही सबत लेकर मेकर्स ये सोचकर फिल्म बनाएं कि मैं हिंदू हूं सौ करोड़ लोग मेरे, वो मेरे भगवान है, मैं बचपन से जिन को पूजता हूं।' आपको बता दें कि इन दिनों रवि किशन अपनी आने वाली फिल्म 'मेरा भारत महान' की शूटिंग में बिजी है। रवि किशन ने अपने इस इंटरव्यू में काफी बातें कही।

रवि किशन ने कहा- 'हम लोग कई हजार साल से अपने भगवान कृष्ण को... भगवान शिव को मानते आ रहे है, पूजते आ है... आप कुछ करोड़ कमाने के लिए, कुछ कॉन्ट्रोवर्सी में आने के लिए ऐसा कर रहे है... कृपया हमारे भगवानों का सहारा लेना छोड़ दें... मैं विनती करता हूं आप लोगों से हम 100 करोड़ हिंदू लोग बहुत दुखी होते है... जब अपने भगवानों का अपमान होते देखते है, जिनको हम लोग बचपन से नमन करते आए है.. जिनके साथ बड़े हुए है।'

Tags

Next Story