जया बच्चन के वार पर रवि किशन का पलटवार, 'मेरी पार्टी BJP, हमारी विचारधारा गंदगी को देश से साफ करना है'

बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें हो रही है। कोई बॉलीवुड इंडस्ट्री को गंदा बता रहा है, तो कोई बॉलीवुड इंडस्ट्री के तारीफों के पुल बांध रहा है। इंडस्ट्री को लेकर चल रही इस जंग में बड़ी-बड़ी हस्तियों के बीच भी 'तू-तू मैं-मैं' शुरू हो गई है। दरअसल, राज्यसभा में बॉलीवुड की अदाकारा और सपा से सांसद जया बच्चन ने कंगना रनौत और रवि किशन को लेकर निशाना साधा। जया बच्चन ने बिना नाम लिए कहा कि जो लोग इंडस्ट्री में काम करते है, वही ही इंडस्ट्री के बारे में बुरा-भला बोल रहे है। ये शर्मनाक है।
जया बच्चन (Jaya Bachchan) के इस वार को लेकर अब रवि किशन (Ravi Kishan) ने पलटवार किया है। गोरखपुर से सांसद और एक्टर रवि किशन ने कहा- 'मुझे जया जी से ये उम्मीद नहीं थी। मुझे लगा था कि मेरे कल के व्यक्तव्य पर जया जी आज समर्थन देंगी या तो उन्होंने मेरी बात सुनी ही नहीं। उनकी पार्टी अलग है, उनकी विचारधारा अलग है। मेरी पार्टी बीजेपी है, हमारी विचारधारा है गंदगी को देश से साफ करना। जितनी फिल्म इंडस्ट्री उनकी है उतना हक इस इंडस्ट्री पर मेरा भी है, मैं इंडस्ट्री को खोखला होने नहीं दूंगा भले मेरी जान चली जाए'
मेरी पार्टी भाजपा है, हमारी विचारधारा है गंदगी को देश से साफ करना। जितनी फिल्म इंडस्ट्री उनकी(जया बच्चन की) है उतना हक इस इंडस्ट्री पर मेरा भी है, मैं इंडस्ट्री को खोखला होने नहीं दूंगा भले मेरी जान चली जाए: रवि किशन, भाजपा सांसद https://t.co/NIGEbfdd3E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2020
आपको बता दे कि संसद में बतौर सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में कहा- 'कल हमारे एक सांसद सदस्य ने लोकसभा में बॉलीवुड के खिलाफ कहा। ये शर्मनाक है। मैं किसी का नाम नहीं ले रही हूं। वो खुद भी इंडस्ट्री से आते है। जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते है। गलत बात है। मुझे कहना पड़ रहा है कि इंडस्ट्री को सरकार की सुरक्षा और समर्थन की जरूरत है।' इससे पहले जया बच्चन ने कंगना (Kangana Ranaut) का नाम लिए बिना उनपर भी निशाना साधा था। जया ने कहा- 'एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों को सोशल मीडिया के जरिए परेशान किया जा रहा है। जिन लोगों को इंडस्ट्री ने नाम दिया वही इसे गटर कह रहे हैं। मैं इससे असहमत हूं। सरकार को इन लोगों से कहना चाहिए कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल न करें।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS