ड्रग्स के बाद अब रवि किशन ने संसद में उठाया यौन शोषण का मुद्दा, कहा- 'बने महिलाओं के लिए मजबूत कानून'

ड्रग्स के बाद अब रवि किशन ने संसद में उठाया यौन शोषण का मुद्दा, कहा- बने महिलाओं के लिए मजबूत कानून
X
फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ते ड्रग्स के इस्तेमाल के बाद अब रवि किशन ने संसद में यौन शोषण का मुद्दा उठाया है। रवि किशन ने महिलाओं के लिए मजबूत कानून की मांग की है।

सोशल मीडिया पर अनुरान कश्यप पर #MeToo के तहत लगे आरोप का मामला गर्माया हुआ है। पायल घोष का आरोप है कि अनुराग (Anurag Kashyap) ने उन्हें कपड़े उतारने के लिए कहा था। ये यौन शोषण का मुद्दा अब संसद जा पहुंचा है। एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में बढ़ते ड्रग के इस्तेमाल के बाद अब बॉलीवुड में हो रहे यौन शोषण के मामले को उठाया है। रवि किशन ने महिलाओं के लिए मजबूत कानून की मांग की है। संसद में रवि किशन ने कहा- 'हमारे देश में बेटियों को देवी दुर्गा और गौ माता के रूप में पूजा जाता है। लेकिन इन लड़कियों को बॉलिवुड में कुछ लोग किस्मत चमकाने के नाम पर सौदेबाजी करने लगते है।'

अपनी स्पीच में रवि किशन ने किसी का नाम नहीं लिया। लेकिन लोग इसे पायल घोष (Payal Ghosh) के यौन शोषण मामले से जोड़कर देख रहे है। आपको बता दें कि इस मामले पर पायल घोष को रवि किशन का सपोर्ट मिला हुआ है। पायल घोष का सपोर्ट करते रवि किशन ने एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में रवि किशन ने लिखा- 'आरोप गंभीर है और पायल घोष ने खुद सामने आकर कहा है। अगर ये तथ्य एकदम सही होते हैं तो इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। हम लोग नारी सशक्तिकरण की बात करते है, ऐसे में कोई भी नारी या बेटी गुहार लगाती है तो उसके लिए जांच की सारी एजेंसियां और दरवाजे खुले रखते है।'

आपको बता दें कि इससे पहले रवि किशन ने संसद में फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ते ड्रग्स के इस्तेमाल का मुद्दा उठाया था। रवि किशन (Ravi Kishan) ने लोकसभा में कहा था- 'बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग की लत काफी ज्यादा बढ़ गई है, एनसीबी बहुत अच्छा काम कर रही है। मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं वो इस पर सख्त कार्रवाई करें। दोषियों को जल्द से जल्द पकड़े और उन्हें सजा दें। रवि किशन ने आगे कहा- 'ड्रग्स देश के युवाओं को बर्बाद कर रहा है। इसकी तस्करी पड़ोसी देश हो रही है। पाकिस्तान और चीन से हर साल ड्रग की तस्करी हो रही है। ये पंजाब और नेपाल के रास्ते लेकर लाया जा रहा है।'

Tags

Next Story