Republic Day 2021: आलिया भट्ट से लेकर दिलजीत दोसांझ के देशभक्ति गाने वायरल, 26 जनवरी के मौके पर खूब सुन रहे लोग

Republic Day 2021: आलिया भट्ट से लेकर दिलजीत दोसांझ के देशभक्ति गाने वायरल, 26 जनवरी के मौके पर खूब सुन रहे लोग
X
गणतंत्र दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर कई देशभक्ति गाने तेजी से वायरल हो रहे है। लोग इन देशभक्ति गानों को काफी पसंद कर रहे है। इन गानों को आप भी शेयर कर अपने दोस्तों को गणतंत्र दिवस 2021 की शुभकामनाएं दे सकते है।

26 जनवरी 2021 को देश अपना 72वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। गणतंत्र दिवस देश का राष्ट्रीय त्योहार है। इस त्योहार को देश में रहने वाले सभी जाति धर्म के लोग बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाते है। इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। इस मौके पर सोशल मीडिया पर कई देशभक्ति गाने तेजी से वायरल हो रहे है। लोग इन देशभक्ति गानों को काफी पसंद कर रहे है। इन गानों को आप भी शेयर कर अपने दोस्तों को गणतंत्र दिवस 2021 की शुभकामनाएं दे सकते है। चलिए आप बताते है देशभक्ति के टॉप 5 सॉन्ग

फिल्म- 'सूरमा'

गाना- 'सूरमा एंथम'

फिल्म- 'राजी'

गाना- 'ए वतन'

फिल्म- 'केसरी'

गाना- 'तेरी मिट्टी'

एल्बम- 'गीतमाला की छाव में'

गाना- 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों'

गाना- 'सारा जहां से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा'

Tags

Next Story