Republic Day 2021 के चीफ गेस्ट हो Sonu Sood, फैंस कर रहे मोदी सरकार से मांग

Republic Day 2021 के चीफ गेस्ट हो Sonu Sood, फैंस कर रहे मोदी सरकार से मांग
X
रिपब्लिक डे पर चीफ गेस्ट के लिए लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनी-अपनी राय पेश कर रहे है। किसी का कहना है कि गणतंत्र दिवस पर विदेशी मेहमानों को न बुलाया जाए, तो वहीं लोगों का कहना है कि इस बार चीफ गेस्ट भारतीय कर्मवीर योद्धा को ही बनाया जाए।

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच भारत में रिपब्लिक डे मनाया जाएगा। 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस की तैयारी अब आखिरी चरण पर है। इस बार तैयारियों में काफी बदलाव किए गए है। यही नहीं, चीफ गेस्ट को लेकर भी चर्चा जोरो पर है। पहले खबर सामने आई थी कि रिपब्लिक डे पर ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन चीफ गेस्ट होंगे। लेकिन बोरस जॉनसन ने ब्रिटेन में कोरोना का नए स्ट्रेन आने के बाद अपना भारत दौरा रद्द करने का फैसला लिया। ऐसे में चीफ गेस्ट के तौर पर कौन शामिल होगा, इस पर चर्चाएं तेज हो गई।

रिपब्लिक डे पर चीफ गेस्ट के लिए लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनी-अपनी राय पेश कर रहे है। किसी का कहना है कि गणतंत्र दिवस पर विदेशी मेहमानों को न बुलाया जाए, तो वहीं लोगों का कहना है कि इस बार चीफ गेस्ट भारतीय कर्मवीर योद्धा को ही बनाया जाए। इस बीच अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वित्त और विदेश मंत्रालय संभालने वाले यशवंत सिन्हा ने अपनी भी राय ट्वीट के जरिए पेश की। यशवंत सिन्हा का ये ट्वीट अब तेजी से वायरल हो रहा है।

यशवंत सिन्हा ने अपने ट्वीट में लिखा- 'सरकार को रिपब्लिक डे परेड के लिए इस साल कोरोना वॉरियर्स में से ही चीफ गेस्ट का चयन करना चाहिए', यशवंत के इस सुझाव पर कई लोगों ने सहमति जताई। एक यूजर ने कमेंट के जरिए मोदी सरकार से अपील की और लिखा- 'हम तो कब से कह रहे है.. इस साल सोनू सूद ही चीफ गेस्ट हो... भाई को इतना धन्यवाद को बनता है'... लोग चीफ गेस्ट के लिए मोदी सरकार के सामने सोशल मीडिया के जरिए अपने-अपने सुझाव पेश कर रहे है।

Tags

Next Story