Republic Day 2021: विक्की कौशल समेत आमिर खान तक, इन एक्टर्स की फिल्मों में हैं देशभक्ति की झलक

Republic Day 2021: विक्की कौशल समेत आमिर खान तक, इन एक्टर्स की फिल्मों में हैं देशभक्ति की झलक
X
बॉलीवुड में यूं तो कॉमेडी, रोमांस और एक्शन की फिल्मों पर काफी जोर दिया जाता है, लेकिन देशभक्ति की फिल्मों पर भी काफी फोकस किया जाता है। इस 72वें गणतंत्र दिवस पर आप भी देशभक्ति फिल्में देख रिपब्लिक डे को सेलिब्रेट करे।

26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस किसी त्योहार से कम नहीं है। भारत के लोग इस दिन को त्योहार के रुप में मनाते है। हर कोई देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आता है। फिर चाहे आम लोग हो या फिर बॉलीवुड सितारें.... बॉलीवुड में यूं तो कॉमेडी, रोमांस और एक्शन की फिल्मों पर काफी जोर दिया जाता है, लेकिन देशभक्ति की फिल्मों पर भी काफी फोकस किया जाता है। इस 72वें गणतंत्र दिवस पर आप भी देशभक्ति फिल्में देख रिपब्लिक डे को सेलिब्रेट करे। चलिए आपको ऐसी फिल्मों के बारे में बताते है, जिसमें देशभक्ति की झलक है।

फिल्म- 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक'

फिल्म- 'बॉर्डर'

फिल्म- 'रंग दे बसंती'

फिल्म- 'मंगल पांडे'

फिल्म- 'स्वदेस'

Tags

Next Story