क्या मायावती की बायोपिक है ऋचा चड्ढा की फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर', सपा-बसपा कर रहे विरोध

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपनी आने वाली फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' को लेकर काफी चर्चाओं में है। फिल्म का डायरेक्शन सुभाष कपूर ने किया है। फिल्म 22 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन रिलिजिंग से पहले इस फिल्म को लेकर विवाद होना शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चे है कि ये फिल्म बीएसपी सुप्रिमो मायावती की जिंदगी पर आधारित है। वहीं सौरभ शुक्ला का किरदार काशीराम से प्रेरित बताया जा रहा है।
ट्रेलर में जिस तरह से फिल्म के कहानी को दिखाया गया है। वो देख लोग इस फिल्म की कहानी को मायावती की जिंदगी पर आधारित बता रहे है। बात करें अगर ऋचा चड्ढा के लुक की तो, फिल्म में ऋचा चड्ढा के हेयरकट को मायावती के हेयरकट से मैच किया गया है। वहीं ट्रेलर में ऋचा चड्ढा का बाबा अंबेडकर की मूर्ति के पास खड़ा होना भी लोगों की इशारा इस ओर ध्यान खींच रही है। फिल्म को लेकर अब राजनीतिक हलचलें भी तेज हो गई है। सपा और बीएसपी के कार्यकर्ता भी इस फिल्म का विरोध जता रहे है।
इन विवादों को लेकर मेकर्स का कहना है कि 'मैडम चीफ मिनिस्टर' एक काल्पनिक कहानी है। इसका किसी भी व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है। मायावती के जीवन पर आधारित होने के दावे को लेकर मेकर्स का कहना है कि अगर ये किसी की बायोपिक होती तो इसरे राइट्स खरीदे जाते। वहीं ऋचा चड्ढा ने भी सोशल मीडिया पर साफ किया है कि उनकी ये फिल्म किसी भी नेता से प्रेरित नहीं है। आपको बता दें कि फिल्म में ऋचा चड्ढा और सौरभ के अलावा मानव कौल भी लीड रोल में दिखने वाले है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS