ट्रोलर्स पर भड़की ऋचा चड्ढा, बोलीं- 'क्राइम को कम करने के लिए कुछ किया आपने ?'

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' को ड्रामा सीरीज की कैटेगरी में एमी अवार्ड दिया गया है। एमी अवॉर्ड मिलने पर 'दिल्ली क्राइम' के मेकर्स ने खुशी जताई है और इसे मेहनत का फल बताया है। इस कड़ी में ऋचा चड्ढा ने पूरी टीम और कास्ट को बधाई दिया और ट्वीट किया। लेकिन ऋचा के इस बधाई ट्वीट को लेकर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। ट्रोल किए जाने वालों को ऋचा चड्ढा ने जोरदार जवाब दिया है।
दरअसल, एक यूजर ने ऋचा चड्ढा को ट्रोल करते हुए लिखा था- 'मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वो खौफनाक रात आज लोगों के लिए कैसे गर्व बन गई. शर्म आनी चाहिए ऐसे मौकों पर जश्न मनाने वालों को, दिल्ली का क्राइम आज लोगो के लिए खुशी का अवसर बन गया है।' ट्रोल किए जाने को लेकर ऋचा चड्ढा ने करारा जवाब दिया। ऋचा चड्ढा का जवाब से भरा ट्वीट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग इस ट्वीट पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
Actual crime ko kam karne ke liye kuch kiya aapne? Shame on rape culture bol na, why the show? The industry is celebrating the achievement of a show made on the subject that won big internationally. Fix reality first. Many rapes, as brutal have occurred. You can't deny reality. https://t.co/Ag8qKiOeqp
— TheRichaChadha (@RichaChadha) November 25, 2020
ऋचा चडढ़ा ने अपने ट्वीट में लिखा- 'वास्तविक क्राइम को कम करने के लिए कुछ किया आपने ? रेप कल्चर पर शर्म करो, बोल ना, क्या दिखाना चाहते हो ? इंडस्ट्री इस सब्जेक्ट पर बनाए गए एक शो की उपलब्धि का जश्न मना रही है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जीत हासिल की है। वास्तविकता को पहले ठीक करें, कई जघन्य बलात्कार हुए है। आप वास्तविकता से इनकार नहीं कर सकते है।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS