रिहाना ने अंडरगार्मेंट कंपनी के लिए कराया Nude फोटोशूट, भगवान गणेश का इस तरह किया इस्तेमाल

रिहाना ने अंडरगार्मेंट कंपनी के लिए कराया Nude फोटोशूट, भगवान गणेश का इस तरह किया इस्तेमाल
X
Rihanna Controversy: रिहाना ने अंडरगार्मेंट कंपनी के लिए Nude फोटोशूट कराया। इस फोटोशूट में रिहाना ने भगवान गणेश का इस तरह इस्तेमाल किया, जो अब विवादों में है।

भारत में अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना किसान आंदोलन पर ट्वीट करने के बाद से चर्चाओं में है। रिहाना ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है, जो अब काफी विवादों में बना हुआ है। फोटोज में रिहाना न्यूड नजर आ रही है। लेकिन इस फोटो में कुछ ऐसा भी है, जिसे देख हिंदुओ की भावना आहत हुई है। रिहाना का ये बोल्डनेस अवतार तो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, लेकिन विवाद बटोरने में ये फोटो कही भी पीछे नहीं है।

रिहाना ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर अपना लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है। ये फोटोशूट रिहाना ने अंडरगार्मेंट कंपनी Savage X Fenty के लिए के लिए कराया है। फोटो में रिहाना टॉपलेस में सिजलिंग पोज देती हुई नजर आ रही है। उन्होंने व्हाइट शॉट्स के साथ कई एक्सेसरीज भी पहनी हुई है। इस एक्सेसरीज में उन्होंने गले में भगवान गणेश का पेंडेंट भी पहना हुआ है। जिसे देखने के बाद हिंदुओं में आक्रोश की भावना है। इसे हिंदू देवी-देवाताओं का अपमान बताया जा रहा है।

रिहाना की इस फोटो को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा- 'मैंने देखा नहीं है पर भारत में सनातन धर्म बहुत ही सहिष्णु है,.. बहुत ही धैर्यवान है, जिसका नाजायज फायदा फिल्म बनाने वाले... एडवर्टाइजमेंट करने वाले और टुकड़े- टुकड़े गैंग वाले उठा रहे है... जिनको जो मन होता है वो हमारी देवी देवताओं को लेकर कटाक्ष कर जाते है, लेकिन कभी कोई दूसरे धर्म का कोई स्केच कर देता है तो पूरी दुनिया में तहलका मच जाता है... ये हमारे धैर्य की परीक्षा है हमारे यहां धैर्य भी है अति सर्वत्र वर्जित.. अब परीक्षा धैर्य की नहीं लेना चाहिए क्योंकि अति सर्वत्र वर्जित होता है।'

वहीं बीजेपी नेता राम कदम ने भी विरोध जताया- 'ये देखना भयावह है कि कैसे रिहाना हमारे प्यारे भगवान गणेश का अपमान कर रही है... ये इस बात का पर्दाफाश करता है कि रिहाना के मन में भारतीय संस्कृति, परंपरा और हमारे मुद्दों के लिए कोई विचार या सम्मान नहीं है... उम्मीद है, कम से कम अब राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेता भारत की छवि खराब करने में उनकी मदद लेना बंद कर देंगे... क्या वे उसकी आलोचना करेंगे या सत्ता की भूख प्यारे भगवान गणपति से बड़ी होगी ?'

वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों ने रिहाना पर अपना गुस्सा जाहिर किया। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'रिहाना मेरे धर्म का इस्तेमाल एक सौंदर्य की वस्तु के तौर पर ना करें.. चेन के आखिर में गणेश की मूर्ति है जो हमारे लिए एक पवित्र आकृति है।'... वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'ये गलत है... इससे करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई है... लोग हर साल गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाते है.. सॉरी रिहाना, तुमने ठीक नहीं किया'.. वहीं एक और यूजर ने लिखा- 'मैं मुस्लिम हूं फिर भी मुझे लगता है इस तरह की चीज ठीक नहीं है।'

Tags

Next Story