Rinku Sharma Murder: सीएम केजरीवाल को कंगना रनौत ने दी नसीहत, कहा- 'रिंकू के परिवार से मिलिए'

Rinku Sharma Murder: सीएम केजरीवाल को कंगना रनौत ने दी नसीहत, कहा- रिंकू के परिवार से मिलिए
X
Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है। सीएम केजरीवाल को लेकर किया गया कंगना रनौत का ये ट्वीट अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

दिल्ली के मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा की हत्या का मामला बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ जहां लोग इसे संप्रदायिक मामला बता रही है, तो वहीं पुलिस इसे आपसी रंजिश की वारदात का रंग देने की कोशिश कर रही है। इस मामले पर नेता हो या फिर अभिनेता... धीरे-धीरे कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। इस मामले को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। सीएम केजरीवाल को लेकर किया गया कंगना रनौत का ये ट्वीट अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा- 'डियर अरविंद केजरीवाल जी, मुझे आशा है कि आप रिंकू शर्मा के परिवार से मिलेंगे और उन्हें सपोर्ट करेंगे, आप पॉलिटिशियन है... उम्मीद है कि आप राजनीतिज्ञ भी बनेंगे...' इस ट्वीट के जरिए कंगना रनौत ने सीएम केजरीवाल को इशारो-इशारो में रिंकू शर्मा मामले में वैसी सक्रियता लाने की बात कही है, जैसे साल 2015 में उन्होंने अखलाक की हत्या के वक्त दिखाई थी।


आपको बता दें कि इससे पहले भी कंगना रनौत इस मामले में कई ट्वीट कर चुकी है। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा था- 'इस नौजवान को देखिए, इसकी आंखों में सपने दिख रहे है... इसने किसी भगवान का अपमान नहीं किया... सिर्फ राम की पूजा की... ऐसा है हमारा सेकुलर भारत।' कंगना रनौत अक्सर देश के समाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखती आई है। फिर चाहे वो किसान आंदोलन का मुद्दा हो या फिर दिल्ली हिंसा या फिर हो सुशांत सिंह राजपूत का केस... हर किसी मामले पर कंगना रनौत अपनी बेबाकी राय रखती रही है।

Tags

Next Story