कैंसर के इलाज के दौरान ऋषि कपूर ने रणबीर से कही थी ये बड़ी बात

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में मुंबई के रिलायंस अस्पताल में आज निधन हो गया। जिसके बाद पूरे कपूर परिवार में शोक है। इसी बीच रणबीर कपूर के साथ उनकी बॉन्डिंग को लेकर काफी चर्चाएं सोशल मीडिया पर हो रही है। रणबीर कपूर ने अपने पिता ऋषि कपूर की फिल्मों में वापसी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने मुझसे एक बार पूछा था कि क्या मैं ठीक होने के बाद फिल्में मिलेंगी।
एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने कहा कि वह मुझसे पूछते थे कि जब मैं इलाज कराने के बाद ठीक हो जाऊंगा। तो क्या उन्हें फिल्म में मिलेंगे। रणबीर कपूर ने हाल ही में संजू फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने पर बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता था और इस अवार्ड को उन्होंने अपने पिता को समर्पित किया था।
ऋषि लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, इसलिए वह असुरक्षित महसूस करते हैं कि क्या वह फिल्मों में वापसी कर पाएंगे। रणबीर ने कहा कि मैं अपने पिता के साथ शुरू होने वाले इस अवार्ड को अपने जीवन में बहुत ही खास लोगों को समर्पित करना चाहूंगा। वह अपने जीवन में किसी न किसी तरह के बुरे दौर से गुजर रहे हैं और मैंने अक्सर सुना है कि जब भी आप चौराहे पर आते हैं। आपका जीवन, आप वास्तव में बता सकते हैं कि आप एक व्यक्ति के रूप में कौन हैं।
जब भी मैं उससे बात करता हूं, तो वह केवल फिल्मों के बारे में बात करता। वह केवल 'यह फिल्म कैसी है?', 'यह फिल्म कैसे कर रही है?', 'के बारे में बात करते। रणबीर ने कहा कि और तो और वह मुझसे अपनी असुरक्षा के बारे में कहा था कि जब मैं ठीक हो जाऊंगा, तो क्या फिल्मों में काम करने को मिलेगा? क्या लोग फिल्में ऑफर करेंगे? क्या वह फिल्मों में अभिनय कर पाएगे।
बता दें कि रणबीर की उनकी प्रेमिका आलिया भट्ट ने उन्हें यह पुरस्कार दिया था। दर्शकों के साथ-साथ, आलिया भी रणबीर का भाषण सुनकर भावुक और आंसू बहाने लगी थीं। ऋषि को आखिरी बार 102 नॉट आउट में अमिताभ बच्चन के साथ देखा गया था। यह फिल्म सौम्या जोशी द्वारा लिखित गुजराती नाटक पर आधारित थी। उमेश शुक्ला ने डायरेक्शन किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS