Riteish Deshmukh Birthday: शादी के लिए 'हां' कहने में जेनेलिया ने लगाए 10 साल, कारण थे रितेश देशमुख के पिता

Riteish Deshmukh Birthday: शादी के लिए हां कहने में जेनेलिया ने लगाए 10 साल, कारण थे रितेश देशमुख के पिता
X
Riteish Deshmukh Birthday: रितेश देशमुख 17 दिसंबर को 41 साल के हो जाएगी। जेनिलेया और रितेश की जोड़ी बॉलीवुड की क्यूट जोड़ियों में से एक है। लेकिन जेनिलेया ने रितेश देशमुख को उनके पिता के कारण 10 साल बाद शादी के लिए 'हां' कहा था... जानिए क्या है पूरा मामला

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख 41 साल के हो जाएंगे। रितेश देशमुख का जन्म 17 दिसंबर 1978 को महाराष्ट्र में हुआ था। उनके पिता विलास राव देशमुख एक मशहूर राजनेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके है। 2 फरवरी 2012 को रितेश देशमुख ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया के साथ शादी की।

ये शादी काफी चर्चाओं में रही, क्योंकि जेनेलिया ईसाई परिवार से थीं और रितेश हिंदू परिवार से है। इनकी लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प रही... जेनेलिया ने शादी के लिए हामी भरने में 10 साल लगाए।


दरअलस, साल 2003 में फिल्म तुझे मेरी कसम से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में थी। जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी, उस समय रितेश देशमुख के पिता महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे, इसलिए जेनेलिया डिसूजा को लगता था कि रितेश देशमुख भी नेता होंगे।

इसलिए जेनेलिया उन्हें ज्यादा भाव नहीं दे रही थी। एक अटैचमेंट होने के बावजूद भी वो रितेश देशमुख को हां नहीं बोल पा रही थी, लेकिन जब जेनिलिया ने रितेश को करीब से जाना तो एक सिंपल इंसान पाया।


फिल्म मस्ती में दोनों ने एक साथ काम किया। वक्त के साथ दोनों का प्यार परवान चढ़ा और 10 साल बाद 2 फरवरी 2012 को शादी कर ली। उसी महीने इनकी फिल्म तेरे नाल लव हो गया रिलीज हुई थी। इस नई जोड़ी को देखने के लिए लोग फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंचने लगे।

साल 2014 में रितेश देशमुख पहली बार पिता बने। जेनिलिया ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम रिआन रखा। उसके बाद साल 2016 में फिर उनके घर नन्हा मेहमान आया, इसका नाम राहिल रखा।


ये बात बहुत कम लोगों को पता है कि रितेश देशमुख ने अपने करियर की शुरुआत एक आर्किटेक्ट के तौर पर की थी। राजनीति से बचने के लिए रितेश ने मुंबई के कमला रहेजा कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से आर्किटेक्ट की पढ़ाई की थी और उसके बाद एक विदेशी आर्किटेक्ट फर्म के साथ जुड़कर एक साल तक प्रैक्टिस की। फिल्मों में एक्टिंग और फिल्म कंपनी के साथ ही रितेश एक आर्किटेक्चरल एंड इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म 'इवोल्यूशन्स' भी चलाते हैं।


रितेश की हाल ही में मरजावां फिल्म रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म में रितेश ने बौने व्यक्ति का किरदार का निभाया है। रितेश देशमुख बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे। उन्होंने अपना फिल्मी करियर 2003 में फिल्म तुझे मेरी कमस से शुरू किया था।

रितेश ने कई मल्टी स्टार फिल्में की है, जैसे 'ग्रैंड मस्ती', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' 'हाउसफुल 2', 'हाउसफुल 3', 'बैंगिस्तान', 'क्या सुपर कूल हैं हम', 'डबल धमाल', 'जाने कहां से आई है', 'अलादीन', 'अपना सपना मनी मनी' और 'एक विलेन' समेत कई फिल्में शामिल है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story