RRR: मेकर्स ने फ्रेंडशिप डे के खास मौके को सेलिब्रेट करते हुए रिलीज किया फिल्म का पहला म्यूजिक वीडियो, यहां देखें जबरदस्त सॉन्ग

RRR: मेकर्स ने फ्रेंडशिप डे के खास मौके को सेलिब्रेट करते हुए रिलीज किया फिल्म का पहला म्यूजिक वीडियो, यहां देखें जबरदस्त सॉन्ग
X
हाल ही में भारतीय सिनेमा में सबसे चर्चित फिल्म आरआरआर का दोस्ती टाइटल रिलीज हो गया है। इस गाने में गीतकारों और गायको के साथ साथ जूनियर एनटीआर और रामचरण को फिल्माया गया है। यह सॉन्ग दोस्ती के लिए एक ट्रिब्यूट है।

इस समय जो सबसे ज्यादा चर्चा में है वह है हिंदी सिनेमा की फिल्म 'आरआरआर' (RRR), कई भाषा में बन रही इस फिल्म को लेकर अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े फैंस काफी एक्साइटेड हैं। तो इस एक्साइटमेंट को ध्यान में रखते हुए आरआरआर के मेकर्स ने आज यानी की फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर इस फिल्म से एक स्पेशल म्यूजिक वीडियो को रिलीज किया गया है। यह म्यूजिक वीडियो दोस्ती थीम पर बेस्ड है।

आपको बता दें कि आरआरआर के इस गाने का नाम 'दोस्ती' (Dosti) है। इसे 5 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है। जहां इस गाने का टाइटल तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ में 'दोस्ती है' वहीं इसे तमिल में 'नत्पू' (Natpu) और मलयालम में 'प्रियम' (Priyam) कहा गया है। इसमें संगीतकारों और गायको के साथ साथ जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरन (Ram Charan) को फिल्माया गया है। यह सॉन्ग दोस्ती के लिए एक ट्रिब्यूट है। यहां देखिए जबरदस्त सॉन्ग वीडियो.....

एसएस राजामौली (SS Rajamauli) की बहुत बड़े पैमाने पर बन रही इस फिल्म की रिलीज पहले साल 2021 के अक्टूबर में होनी थी, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ने की संभावना है। खबरों की मानें तो अब जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) जैसे सितारों को देखने के लिए अब आपको आने वाले साल की मकर संक्रांति तक का इंतेजार करना पड़ सकता है। बताते चलें कि फिल्म 1920 के पूर्व-स्वतंत्र एरा में सेट की गयी एक फिक्शनल स्टोरी होगी और यह दो रियल हीरो और प्रसिद्ध क्रांतिकारियों - 'अल्लूरी सीताराम राजू' और 'कोमाराम भीम' के जीवन पर बेस्ड होगी।

Tags

Next Story