आमिर खान के तुर्की दौरे पर RSS का हमला- अगर वो इतने ही 'सेक्युलर' है, तो वो तुर्की में जाकर क्यों कर रहे थे शूटिंग

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के तुर्की दौरे को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार आमिर खान पर आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निशाना साधा है। आरएसएस के मुखपत्र पांचजन्य में आमिर खान को लेकर एक आर्टिकल लिखा है। इस आर्टिकल में कहा गया है कि आमिर खान ने तुर्की जाकर भारतवासियों की भावनाओं को ठेंगा दिखाया है। आपको बता दें कि आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म 'लालसिंह चड्ढा' की शूटिंग के लिए तुर्की गए थे।
पांचजन्य में आर्टिकल में लिखा गया- 'जिस तरह आमिर खान (Aamir Khan) तुर्की जाकर एक तरह से भारतवासियों की भावनाओं को ठेंगा दिखा रहे हैं, उसे समझने की जरूरत है। आमिर खुद को 'सेक्युलर' कहते हैं, अगर वो इतना ही सेक्युलर मानते हैं तो उस तुर्की में जाकर शूटिंग करने की क्यों सोच रहे हैं, जो जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन करता रहा है।'
आपको बता दें कि साल 2018 में इजरायल की प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत आए थे। उन्हें एक ऐसे कार्यक्रम में हिस्सा लेना जहां उन्हें कई कालाकारों से मुलाकात करनी थी। इस कार्यक्रम में आमिर खान भी को भी बुलाया गया था, लेकिन वो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे। जिसके बाद उनपर सवाल उठने लगे थे। भारत-पाकिस्तान मामलों में तुर्की हमेशा पाकिस्तान का समर्थन करता है। जब भारत ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया था, तब तुर्की ने पाकिस्तान के साथ-साथ भारत का विरोध किया था।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS