भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

भारत के महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने यह जानकारी स्वयं ट्वीट कर दी है। आज उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा कि मैं लगातार टेस्ट करवा रहा था, साथ ही सारे दिशा-निर्देशों का पालन भी कर रहा था हालांकि हल्के लक्षणों के साथ मुझे संक्रमित पाया गया है। घर में अन्य सभी की रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं। मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और सारे प्रोटोकॉल्स का पालन भी कर रहा हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर अमल कर रहा हूं। मेरा और विभिन्न देशों में लोगों का ख्याल रख रहे तमाम स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद भी करना चाहता हूं।
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 27, 2021
आपको बता दें कि सचिन ने हाल में ही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लिया था और अपनी कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स की टीम को खिताब जिताया था। फाइनल मैच में श्रीलंका को हार का मुंह देखना पड़ा था। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए इस टूर्नामेंट में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शहीद वीर नारायण स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया था। फैंस स्टेडियम में बिना मास्क के ही पहुंच रहे थे।
महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति
आपको बता दें कि सचीन के ग्रह राज्य में कोरोना तेजी से फैल रहा है। महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में 3688 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं वहीं 3227 मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में मरने वालों की बात करें तो 54 मौतें दर्ज़ की गई।
ये हैं आंकड़े
कुल मामले: 2,14,850
कुल रिकवरी: 1,72,634
सक्रिय मामले: 37,343
मृत्यु: 4873
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS