Sadak 2 Trailer Out: आलिया पर चढ़ा आदित्य राय कपूर के प्यार का खुमार, संजय दत्त कर रहे विलेन से बचाव

आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म 'सड़क 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। आपको बता दें कि फिल्म का ट्रेलर पहले 11 अगस्त को रिलीज किया जाना था, लेकिन संजय दत्त की कैंसर की खबर सामने आने के चलते ट्रेलर के रिलिजिंग डेट को टाल दिया गया। आज फिल्म के ट्रेलर को 'डिजनी प्लस हॉटस्टार वीआईपी' यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया। फिल्म के ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे है। दमदार ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर कब्जा जमा लिया है।
'सड़क 2' (Sadak 2) फिल्म 1991 की फिल्म का सीक्वल है। इस फिल्म में पूजा भट्ट और संजय दत्त (Sanjay Dutt) लीड रोल में नजर आए थे। अब इस सीक्वल में आलिया भट्ट 'आर्या' लड़की के किरदार में नजर आ रही है, जो आदित्य रॉय कपूर से बेहद प्यार करती है। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) 'विशाल' के किरदार में है। वहीं, संजय दत्त 'रवि' नाम के एक ट्रैवल एजेंट के किरदार में दिखाई दे रहे है। जो आलिया और आदित्य को एक टूरिस्ट बुकिंग पर लेकर जाते हैं। इस दौरान आदित्य रॉय कपूर और आलिया भट्ट के रोमांटिक सीन को दिखाया जाता है।
इन दोनों की लव स्टोरी में एक विलेन भी है। जिसका सामना ट्रेलर में आखिर में होता है। ये विलेन आलिया और आदित्य को एक-दूसरे से क्यों अलग करना चाहता है, ये ट्रेलर में कुछ साफ नहीं हुआ। इसलिए दर्शक फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुक है। आपको बता दें कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt), संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'सड़क 2' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 28 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में जिशु सेनगुप्ता, मकरंद देशपांडे, गुलशन ग्रोवर, प्रियंका बोस, मोहन कपूर और अक्षय आनंद जैसे बड़े कलाकार भी नजर आएंगे। इस फिल्म को डायरेक्ट महेश भट्ट ने किया है। महेश भट्ट ने 21 साल बाद पर्दे पर वापसी की हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS