दहशरे पर रिलीज हुआ 'लाल कप्तान' का दूसरा पोस्टर, सैफ अली खान बने दशानन

सोशल मीडिया पर फिल्म 'लाल कप्तान' (Laal Kaptaan) को लेकर काफी चर्चा हो रही है। चर्चा हो भी क्यों नहीं... इसमें नवाब साहब यानी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) जो है। फिल्म (Laal Kaptaan) का एक और पोस्टर जारी हुआ है। ये पोस्टर (Laal Kaptaan Poster) काफी यूनिक है। पोस्टर में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) 10 सिर दिखाए गए है। ये पोस्टर दहशरा (Dussehra 2019) के मौके पर रिलीज किया गया है। पोस्टर में सैफ अली खान (Saif Ali Khan Laal Kaptaan) के चेहरे पर भस्म लगी हुई औ माथे पर तिलक है। सैफ ने सिर पर लाल साफा बांधा हुआ है।
New poster of #LaalKaptaan... Stars Saif Ali Khan... Directed by Navdeep Singh... Eros International and Aanand L Rai presentation... 18 Oct 2019 release. pic.twitter.com/FnQfNixrLd
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 7, 2019
फिल्म (Laal Kaptaan) का ये पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। पोस्टर में सैफ अली खान (Laal Kaptaan Second Poster) के 10 चेहरे.. अलग अलग लुक में नजर आ रहे है। कोई चेहरा शांत दिखाया गया तो पीछे के चेहरों को चिल्लाते हुए दिखाया गया है। सभी चेहरों में एक कॉमन बात ये है कि सभी में आंखे गुस्से से लाल है। बालों की जटाएं इस पोस्टर को जानदार बना रही है। इससे पहले फिल्म का एक पोस्टर (Laal Kaptaan New Poster) जारी हुआ था। जिसमें सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के हाथ में लंबी बंदूक दिखाई दे रही है और इस बंदूक के ऊपर घोड़ा लिए सेना को दिखाया गया है। वहीं पीछे पेड़ पर लाशें लटकी हुई भी दिखाई दे रही है। इसके अलावा, पोस्टर में एक किला भी दिखाया गया है।
Guess karo... Sonakshi Sinha appears in special appearance in #LaalKaptaan... Stars Saif Ali Khan... Directed by Navdeep Singh... Eros International and Aanand L Rai presentation... 18 Oct 2019 release. pic.twitter.com/28lPicRTTu
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 27, 2019
आपको बता दें कि इससे पहले फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) भी है। सोनाक्षी का हाल ही में फर्स्ट लुक जारी किया गया था। सोनाक्षी सिन्हा लाल ड्रेस में दिखाई दे रही है। चेहरे पर नकाब और उनकी अंदाए लोगों पर कहर ढा रही है। हालांकि ट्रेलर में सोनाक्षी सिन्हा की आवाज सुनाई दी थी, लेकिन उन्हें ट्रेलर में नहीं दिखाया गया था।
फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) नागा साधु के किरदार में है। सैफ अली खान बेहद खूखांर और खौफनाक लुक में है। लंबे बाल, बड़ी दाढ़ी, माथे पर बड़ा सा टीका और सिर पर लाल रंग की पट्टी.. ये ट्रेलर जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्सुक है। फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के अलावा दीपक डोबरियाल, मानव विज और जोया हुसैन भी नजर आएंगी। ये फिल्म नरदीप सिंह डायरेक्ट (Navdeep Singh) कर रहे है। पहले ये फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी कारण के चलते इसकी रिलीजिंग डेट को आगे बढ़ा दिया गया। अब ये फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS