प्रेग्नेंट बीवी को छोड़ डलहौजी के लिए निकले सैफ अली खान, साथ में जैकलीन, यामी और अर्जुन भी आए नजर

प्रेग्नेंट बीवी को छोड़ डलहौजी के लिए निकले सैफ अली खान, साथ में जैकलीन, यामी और अर्जुन भी आए नजर
X
प्रेग्नेंट बीवी को छोड़ डलहौजी के लिए सैफ अली खान निकल चुके है। साथ में जैकलीन फर्णांडीस, यामी गौतम और अर्जुन कपूर नजर आ चुके है।

लॉकडाउन के बाद से अब फिल्म की शूटिंग सावधानी पूर्वक शुरू की जा चुकी है। इस कड़ी में फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग भी शुरू हो गई है। इस फिल्म में नजर आने वाले स्टार्स भी एक साथ शूटिंग के लिए रवाना हो गए है। इसकी एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में सैफ अली खान, जैकलीन फर्णांडीस, यामी गौतम और अर्जुन कपूर साथ नजर आ रहे है। फिल्म के कुछ सीन्स डलहौजी में शूट होने है, तो कुछ सीन धर्मशाला और पालमपुर में शूट किए जाएंगे।

इस फोटो को जैकलीन फर्णांडीस (Jacqueline Fernandez) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जेट के बाहर सभी स्टार्स ने ये फोटो क्लिक कराई है। इस फोटो के जरिए स्टार्स ने फिल्म 'भूत पुलिस' की शूंटिग की जानाकारी दी। ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोग इस फोटो को जमकर शेयर कर रहे है और पोस्ट पर कमेंट कर अपने-अपने फेवरेट स्टार की जमकर तारीफ कर रहे है।

आपको बता दें कि फिल्म 'भूत पुलिस' का निर्देशन पवन कृपलानी कर रहे है। पवन कृपलानी 'रागिनी एमएमएस' और 'फोबिया' जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। आपको बता दें कि सैफ अली खान इससे पहले हॉरर कॉमेडी फिल्म 'गो गोवा गॉन' में काम कर चुके है। इस फिल्म को खुद सैफ ने प्रोड्यूस किया था और इसमें किरदार भी निभाया था। वहीं, अर्जुन कपूर की ये पहली हॉरर मूवी है। अर्जुन पहली बार सैफ के साथ काम कर रहे है।

Tags

Next Story