करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपनाया विराट कोहली-अनुष्का शर्मा का ये पैंतरा, जानिए पूरा माजरा

11 जनवरी को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पेरेंट्स बने। अनुष्का ने बेबी गर्ल को जन्म दिया। ऐसे में अब फैंस को करीना कपूर के दूसरे बच्चे के दुनिया में आने का इंतजार है। रिपोर्ट्स की मानें तो करीना कपूर की डिलिवरी अगले महीने यानी फरवरी में है। वो फरवरी में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी। सैफ और करीना का पहला बच्चा तैमूर है। दूसरे बच्चे को लेकर सैफ का परिवार काफी एक्साइटिड है। नए मेहमान के स्वागत की तैयारी अभी से शुरू हो गई है।
सैफ अली खान ने अपने दूसरे बच्चे को लेकर बयान जारी किया। एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने कहा- 'मैं फिर से पिता बनने को लेकर काफी एक्साइटिड हूं। मुझे बच्चे पसंद है, मुझे घर पर उनकी खुशी देखना पसंद है। मेरे बड़े बच्चे है जिनके साथ मेरा रिलेशनशिप अलग है क्योंकि वे ज्यादा मच्योर है लेकिन मैं खुश हूं कि हमारे बूढ़े होने से पहले हम एक और छोटे बेबी का वेलकम करेंगे।' बेबी होने से पहले अब करीना कपूर और सैफ अली खान अनुष्का शर्मा और विराट कोहली से एक सबक लेंगे।
आपको बता दें कि बच्ची के पैदा होने के बाद विराट और अनुष्का ने लोगों और फोटोग्राफर्स से अपील की थी, कि वो उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें और उनकी बेटी की फोटो न खींचे। ऐसे में अब करीना कपूर और सैफ भी कुछ यही पैंतरा अजमाने की सोच रहे है। एक रिपोर्ट के मानें तो, करीना और सैफ अपने दूसरे बच्चे को मीडिया से दूर रखेंगे। करीना कपूर का दूसरा बच्चा तैमूर की तरह मीडिया में छाया नहीं रहेगा। वो अपने आने वाले बच्चे की प्राइवेसी के लिए सख्त कदम उठाने वाले है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS