फैंस के सामने जल्द आएंगे जूनियर नवाब, करीना कपूर और सैफ अली खान कराएंगे दूसरे बेटे से मुलाकात

फैंस के सामने जल्द आएंगे जूनियर नवाब, करीना कपूर और सैफ अली खान कराएंगे दूसरे बेटे से मुलाकात
X
Saif Ali Khan Kareena Kapoor: सैफ और करीना कोरोना महामारी के चलते अभी सुरक्षा का खास ध्यान रख रहे है और जैसे ही हालात थोड़े ठीक होंगे वो अपने दूसरे बेबी को सभी से जरूर मिलवाएंगे।

करीना कपूर खान हाल ही में दूसरी बार मां बनी है। फैंस उनके दूसरे बेटे की झलक देखने के लिए बेताब है। इस बीच खबर आ रही है कि जल्द ही सैफ और करीना दूसरे बेबी को सभी से मिलवाने वाले है। सूत्रों की माने तो सैफ और करीना कोरोना महामारी के चलते अभी सुरक्षा का खास ध्यान रख रहे है और जैसे ही हालात थोड़े ठीक होंगे वो अपने दूसरे बेबी को सभी से जरूर मिलवाएंगे। फिलहाल, करीना और बेबी की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

मां बनने के बाद करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर फिर से एक्टिव हो गई है। सैफ अली खान और करीना कपूर के साथ-साथ उनका पूरा परिवार नन्हें नवाब के स्वागत में लगा हुआ है। बेबी से मिलने के लिए रिश्तेदार घर आ रहे है। स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट की मानें तो सैफ अली खान की मां शर्मिला अभी तक अपने पोते को देखने नहीं आ पाई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड 19 की वजह से शर्मिला को मुंबई तक ट्रैवल नहीं करने की सलाह दी गई है।

रिपोर्ट की मानें तो अभी तक बच्चे का नाम फाइनल नहीं हुआ है। वहीं सैफ अली खान ने काम से थोड़ा ब्रेक लिया है, ताकि वो अपने बेटे और परिवार के साथ कुछ वक्त बिता सके। वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना प्रेग्नेंसी बाइबल पर काम कर रही है। वो जल्द ही आमिर खान संग 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखाई देंगी। करीना आखिरी बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ इरफान खान नजर आए थे। फिल्म में करीना ने पुलिस अफसर का किरदार निभाया था। इससे पहले करीना गुड न्यूज मूवी में दिखाई दी थी।

Tags

Next Story