Salman Khan Birthday: 70 रुपए थीं सलमान खान की पहली कमाई अब हैं करोड़पति, 15 करोड़ की गाड़ियां हैं पास

Salman Khan Birthday: 70 रुपए थीं सलमान खान की पहली कमाई अब हैं करोड़पति, 15 करोड़ की गाड़ियां हैं पास
X
Salman Khan Birthday: सलमान खान 27 दिसंबर को 54 साल के हो जाएंगे। बात अगर उनकी प्रॉपर्टी की करें तो सलमान खान करोड़पतियों में गिने जाते है। उनके पास 15 करोड़ की गाड़ियां और कई शानदार बंगले है... जानिए सलमान खान की कुल संपत्ति...

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) 27 दिसंबर को 54 साल के हो जाएंगे। सलमान खान के हाथ में बड़े से बड़े और महंगे से महंगे प्रोजेक्ट है। आज हर कोई सलमान खान को अपनी फिल्म में लेना चाहता है, हाल ही में उनकी फिल्म दबंग 3 रिलीज हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, वहीं सलमान खान बिग बॉस शो को भी होस्ट कर रहे है। बताया जाता है कि सलमान खान की पहली कमाई सिर्फ 70 रुपये थी, लेकिन अब वो अमीरों की लिस्ट में टॉप पर शामिल है। उनकी संपत्ति जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक उनके पास 1900 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है.. बीइंग ह्यूमन के नाम पर उनका खुद का ब्रांड चलता है। वो कई दूसरे ब्रांड के एम्बेसडर भी हैं। उनकी फीस 8 से 10 करोड़ के करीब है। सलमान को लग्जरी कारों का भी शौक है। दबंग खान के पास Royce, Audi, Mercedes and Bentley गाड़ियां हैं। इनकी कीमत 14 करोड़ से ज्यादा है।


सलमान खान का परिवार- सलमान खान का जन्‍म 27 दिसंबर 1962 में मध्‍य प्रदेश के शहर इंदौर में हुआ था। सलमान खान के पिता सलीम खान एक मशहूर फिल्‍म लेखक हैं। वहीं उनकी मां का नाम सुशीला चरक है। उनके पिता जम्‍मू कश्‍मीर से हैं जबकि मां महाराष्‍ट्रीयन हैं। इनके अलावा, उनके परिवार में 90 के दशक की मशहूर अदाकारा हेलेन भी है, जो सलमान खान की सौतेली मां हैं। उनके दो भाई अरबाज खान और सुहेल खान है और दो बहनें अलवीरा और अर्पिता है।


सलमान खान की स्कूल लाइफ- सलमान खान की शुरूआती पढ़ाई ग्वालियर के सिंधिया स्‍कूल से हुई, इस स्कूल में भाई अरबाज खान भी पढ़ते थे। इसके बाद उन्‍होंने अपनी आगे की पढ़ाई मुंबई के सेंटस्‍टैनिसलॉस हाईस्‍कूल से पूरी की। सूत्रों की मानें तो सलमान खान को स्कूल से निकाला गया था। जब वो चौथी क्लास में थे, तो काफी शैतानियां करते थे, कभी वो स्कूल बंक करते थे तो कभी क्लास में सो जाते थे। खबर है कि एक दिन उन्होंने अपनी क्लास टीचर पर पानी फेंक दिया था.. जिसके चलते प्रिंसिपल ने उन्हें स्कूल से निकाल दिया, लेकिन बाद में पैरेंट्स के बात करने के बाद स्कूल ने उन्हें आने की परमिशन दे दी।


सलमान खान का करियर- लोग सलमान खान को प्‍यार से सल्‍लू भाई, भाईजान जैसे नामों से बुलाते है। उन्‍होंने अपने करियर में कई छोटी-बड़ी फिल्‍मों में काम किया और धीरे धीरे लोगों के दिलों में जगह बनाते गए। उनकी फैन फॉलाइंग का अंदाजा आप इससे लगा सकते हो, कि उनके घर गैलक्‍सी अपार्टमेंट्स के बाहर उनके चाहने वालों की हमेशा भीड़ लगी रहती है। उनके फैंस की दीवानगी कुछ ऐसी है कि उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। आज सलमान खान का इंडस्‍ट्री में सिक्का चलता है। वो महंगे एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है। सलमान खान ने अपने करियर की शुरूआत सपोर्टिंग रोल से फिल्‍म 'बीवी हो तो ऐसी' से की थी। बतौर एक्टर उनकी पहली फिल्‍म 'मैंने प्‍यार किया' थी।


सलमान खान की सुपरहिट मूवीज- 'मैंने प्‍यार किया' फिल्म ने उस जमाने में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था, ये फिल्म सुपरहिट रही। इसके बाद 'हम आपके हैं कौन' फिल्म ने लोगों का दिल जीता तो वहीं फिल्‍म 'तेरे नाम' में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की गई वहीं फिल्‍म 'वांटेड' भी लोगों को काफी पसंद आई। सलमान खान ने कई सुपरहिट फिल्में की, जिसमें करन अर्जुन, खामोशी, जुड़वा, प्‍यार किया तो डरना क्‍या, बंधन, बीवी नं 1, हम दिल दे चुके सनम, हम साथ साथ हैं, दुल्‍हन हम ले जाएंगें, गर्व, मुझसे शादी करोगी, नो एंट्री, क्‍योंकि, पार्टनर, युवराज, वांटेड, दबंग, बाडीगार्ड, एक था टाइगर, दबंग 2, कि‍क, बजरंगी भाईजान, टाइगर जिंदा है, रेस 3, जैसी फिल्‍मों शामिल है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story