Salman Khan Birthday: सियागंज की इस चीज ने हमेशा सलमान खान को रखा हेल्दी और फिट, जानिए क्या है ये राज ?

Salman Khan Birthday: सियागंज की इस चीज ने हमेशा सलमान खान को रखा हेल्दी और फिट, जानिए क्या है ये राज ?
X
Salman Khan Birthday: 27 दिसंबर को सलमान खान 54वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। हर कोई सलमान खान की जैसी बॉडी चाहता है, लेकिन उनके इस बॉडी के पीछे का राज जिम और डाइटिंग नहीं बल्कि सियागंज की ये चीज हैं...

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) 27 दिसंबर को 54 साल के हो जाएंगे। सलमान खान का जन्‍म 27 दिसंबर 1962 में मध्‍य प्रदेश के शहर इंदौर में हुआ था। सलमान खान के जन्म से जुड़ी कुछ रोचक बातें है, दरअसल, सलमान खान जन्म इंदौर के कल्याणमल नर्सिंग होम में हुआ था। सलमान खान की दाई मां रुक्मणि भाटी बताती है कि जनम के वक्त सलमान खान का वजन 4 किलो के करीब था... सलमान 12 दिन तक मां सलमा के साथ अस्पताल में ही रहे थे।


इन दौरान उनका पूरा ख्याल रुकमणि ने रखा। रुकमणि की देखभाल देखकर पिता सलीम खान ने नेग के तौर पर दाई मां को 100 रुपए दिए थे। ये 100 रुपए उस जमाने में 2 हजार रुपए के करीब होती थी। सलमान खान के नवजात रूप में उनकी मालिश तिल्ली के तेल से की जाती थी। ये खास तेल सियागंज से मंगवाया जाता था। इसी तेल से रोजाना एक घंटे सलमान की मालिश की जाती थी।


सलमान खान के पिता सलीम खान एक मशहूर फिल्‍म लेखक हैं। वहीं उनकी मां का नाम सुशीला चरक है। उनके पिता जम्‍मू कश्‍मीर से हैं जबकि मां महाराष्‍ट्रीयन हैं। इनके अलावा, उनके परिवार में 90 के दशक की मशहूर अदाकारा हेलेन भी है, जो सलमान खान की सौतेली मां हैं। उनके दो भाई अरबाज खान और सुहेल खान है और दो बहनें अलवीरा और अर्पिता है। सलमान खान की शुरूआती पढ़ाई ग्वालियर के सिंधिया स्‍कूल से हुई, इस स्कूल में भाई अरबाज खान भी पढ़ते थे। इसके बाद उन्‍होंने अपनी आगे की पढ़ाई मुंबई के सेंटस्‍टैनिसलॉस हाईस्‍कूल से पूरी की।

लोग सलमान खान को प्‍यार से सल्‍लू भाई, भाईजान जैसे नामों से बुलाते है। उन्‍होंने अपने करियर में कई छोटी-बड़ी फिल्‍मों में काम किया और धीरे धीरे लोगों के दिलों में जगह बनाते गए। उनकी फैन फॉलाइंग का अंदाजा आप इससे लगा सकते हो, कि उनके घर गैलक्‍सी अपार्टमेंट्स के बाहर उनके चाहने वालों की हमेशा भीड़ लगी रहती है। उनके फैंस की दीवानगी कुछ ऐसी है कि उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। आज सलमान खान का इंडस्‍ट्री में सिक्का चलता है। वो महंगे एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है। सलमान खान ने अपने करियर की शुरूआत सपोर्टिंग रोल से फिल्‍म 'बीवी हो तो ऐसी' से की थी। बतौर एक्टर उनकी पहली फिल्‍म 'मैंने प्‍यार किया' थी।

View this post on Instagram

In splits .. ha ha ha ha

A post shared by Chulbul Pandey (@beingsalmankhan) on

'मैंने प्‍यार किया' फिल्म ने उस जमाने में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था, ये फिल्म सुपरहिट रही। इसके बाद 'हम आपके हैं कौन' फिल्म ने लोगों का दिल जीता तो वहीं फिल्‍म 'तेरे नाम' में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की गई वहीं फिल्‍म 'वांटेड' भी लोगों को काफी पसंद आई। सलमान खान ने कई सुपरहिट फिल्में की, जिसमें करन अर्जुन, खामोशी, जुड़वा, प्‍यार किया तो डरना क्‍या, बंधन, बीवी नं 1, हम दिल दे चुके सनम, हम साथ साथ हैं, दुल्‍हन हम ले जाएंगें, गर्व, मुझसे शादी करोगी, नो एंट्री, क्‍योंकि, पार्टनर, युवराज, वांटेड, दबंग, बाडीगार्ड, एक था टाइगर, दबंग 2, कि‍क, बजरंगी भाईजान, टाइगर जिंदा है, रेस 3, जैसी फिल्‍मों शामिल है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story