Tiger 3: सलमान खान की फिल्म से कैटरीना का वीडियो वायरल, फैंस बोले- माशाअल्लाह 2.0

Tiger 3: सलमान खान की फिल्म से कैटरीना का वीडियो वायरल, फैंस बोले- माशाअल्लाह 2.0
X
सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर टाइगर 3 साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म से कैटरीना कैफ का वीडियो वायरल हो गया है। आइये जानते है इसके बारे में...

Tiger 3: बॉलीवुड के भाईजान सुपरस्टार सलमान खान के फैंस उनकी फिल्म टाइगर 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ, ईमरान हाशमी एक साथ लम्बे समय बाद नजर आएंगे। सबसे खास बात है कि इस फिल्म में शाहरुख खान धमाकेदार कैमियो करते हुए दिखाई देंगे। जहां बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने धमाल मचाया हुआ है, वहीं सलमान खान के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

टाइगर 3 से कैटरीना का वीडियो वायरल

सलमान के फैंस को यकीन है कि टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड अपने नाम करेगी। बता दें कि यशराज फिल्म ने जबसे शाहरुख खान की पठान फिल्म में टाइगर की एंट्री दिखाई है, तभी से यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। इसी बीच फिल्म के सेट से एक नया वीडियो लीक हो गया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में कैटरीना को बैकग्राउंड डांसर्स के साथ एक गाने की शूटिंग करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखकर एक था टाइगर के मशहूर गाने माशाल्लाह की याद ताजी हो रही है। हालांकि वायरल वीडियो में कैटरीना का चेहरा पूरी तरह से साफ नजर नहीं आ रहा है।

टाइगर 3 से मेकर्स को काफी उम्मीद

फिल्म टाइगर 3 के सफलता को लेकर मेकर्स और स्टार्स की काफी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। जब से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है, तब से सुरक्षा का काफी ध्यान रखा जा रहा है। हालांकि इतने सुरक्षा के बाद भी वीडियो लीक हो रहा है। बीते दिनों इसी फिल्म का एक वीडियो लीक हुआ था, जिसमें सलमान खान के साथ शाहरुख खान को भी टाइगर 3 के सेट पर देखा गया था। फिल्म समीक्षकों का कहना है कि यह फिल्म सलमान खान की अबतक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म हो सकती है।

Also Read: Shah Rukh Khan के कॉफी मग की कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप, जानें इसकी खासियत

Tags

Next Story