राजस्थान सरकार की याचिका खारिज होने से सलमान खान को मिली राहत, जोधपुर हाईकोर्ट के फैसले पर जताई खुशी

राजस्थान सरकार की याचिका खारिज होने से सलमान खान को मिली राहत, जोधपुर हाईकोर्ट के फैसले पर जताई खुशी
X
Salman Khan: जोधपुर की जिला कोर्ट ने हथियार लाइसेंस के बारे में एक झूठा हलफनामा दाखिल करने को लेकर राजस्थान सरकार की याचिका को खारिज कर दिया और सलमान खान को इन आरोपों से बरी किया।

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जोधपुर की जिला कोर्ट से बड़ी राहत मिली। हथियार लाइसेंस के बारे में एक झूठा हलफनामा दाखिल करने को लेकर कोर्ट ने राजस्थान सरकार की याचिका को खारिज कर सलमान खान को इन आरोपों से बरी कर दिया। इस सुनवाई में सलमान कोर्ट में वर्चुअली पेश हुए थे। इस फैसले के बाद सलमान खान ने खुशी जताते हुए एक पोस्ट शेयर किया और फैंस को धन्यवाद कहा। सलमान खान का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस पोस्ट में सलमान खान ने अपनी एक फोटो शेयर की। जिसमें वो ब्लैक सूट और शर्ट में नजर आ रहे है। उनका स्टाइल बेहद कमाल का लग रहा है। इस फोटो को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा- 'मेरे सभी फैंस के लिए, आपके प्यार, समर्थन और चिंता के लिए धन्यवाद... ख्याल रखो अपना और अपने परिवार का... ईश्वर आपको आशीर्वाद दे और आप सभी को मेरा ढेर सारा प्यार...'

आपको बता दें कि अगर इस केस में सलमान खान दोषी पाए जाते, तो उन पर आईपीसी की धारा 193 के तहत केस दर्ज होता। दोषी पाए जाने पर अधिकतम 7 साल की जेल और जुर्माने का प्रावधान है। इस मामले को लेकर सलमान खान के वकील हस्तिमल सारस्वत ने बताया कि 'जोधपुर जिला और सत्र न्यायालय ने एक विस्तृत आदेश में राज्य सरकार की तरफ से दायर दोनों याचिकाओं को खारिज कर दिया। हमने साल 2006 में ये जवाब दिया था कि गलत हलफनामा दायर नहीं किया गया था और ऐसी याचिकाएं सलमान खान की छवि बिगाड़ने के लिए लगाई जा रही है।'

Tags

Next Story