Salman Khan Interview : सलमान खान का वो अधूरा सपना जो आज तक नहीं हुआ पूरा, पहली बार खुले कई राज

सलमान खान की फिल्में कुछ सालों से ईद के मौके पर रिलीज हो रही हैं। इस साल भी ईद के मौके पर सलमान की फिल्म 'भारत' रिलीज हो रही है। यह पहली बार होगा कि वह किसी फिल्म में पांच अलग-अलग लुक्स में नजर आएंगे। उनके अपोजिट फिल्म में कैटरीना कैफ हैं। 'भारत' को डायरेक्ट किया है, अली अब्बास जफर ने। फिल्म को लेकर सलमान खान बहुत एक्साइटेड हैं। हाल ही में फिल्म प्रमोशन के दौरान उनसे मुलाकात हुई। इस मौके पर फिल्म 'भारत' और करियर से जुड़ी ढेर सारी बातें साझा की सलमान खान ने। पेश है, बातचीत के चुनिंदा अंश-
फिल्म 'भारत' को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं?
बहुत एक्साइटेड हूं। मैं फिल्म 'भारत' में दर्शकों को अलग रूप में नजर आने वाला हूं। फिल्म की कहानी में एक शख्स की सत्तर साल की लाइफ जर्नी को दिखाया गया है। मेरे कैरेक्टर की जिंदगी में आने वाले पांच पड़ाव के इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी घूमती है, इस वजह से फिल्म में मेरे पांच लुक दर्शकों को देखने को मिलेंगे।
आपने कहा कि फिल्म में आपके पांच लुक हैं। कैसे तैयार हुए आपके लुक? किस गेटअप में एक्ट करना टफ रहा?
फिल्म 'भारत' में मेरे पांच गेटअप, लाइफ के पांच अलग फेज की अपनी खासियत है। मेरे मेकअप मैन दीपक ने बहुत ही अच्छे गेटअप तैयार किए थे। मैं हर गेटअप में अलग लग रहा हूं, जैसे इसमें मुझे बचपन, यंग, मिडल, ओल्ड लुक में दिखाया गया है। इसमें मुझे बचपन के गेटअप में एक्टिंग करना टफ लगा, क्योंकि अपने बचपन की यादें धुंधली थीं। जवानी का किरदार निभाना भी मुश्किल था, क्योंकि मुझे अपने जवानी के वीडियो-फोटो दोबारा देखने पड़े। मिडल एज वाला किरदार निभाना सबसे आसान रहा, उसके बाद ओल्ड लुक में भी कोई दिक्कत नहीं आई।
आपने अब तक ओल्ड एज कैरेक्टर नहीं किए थे। फिल्म 'भारत' में इसके लिए राजी कैसे हो गए?
इस फिल्म में मैंने 70 साल के आदमी का रोल जरूर किया है लेकिन उसकी एनर्जी 40 साल वाले आदमी की है। मैं एक एनर्जेटिक बूढ़ा बना हूं, बीमार नहीं हूं। मैं जब खुद 70 साल का हो जाऊंगा, तब भी फिल्मों में ऐसे रोल करूंगा, जो स्टाइल से घर में एंट्री मारेगा और बोलेगा, 'मां मैं स्कूल से आ गया (हंसते हुए)।
इस फिल्म में आपकी हीरोइन कैटरीना कैफ है, उनके साथ आपकी केमिस्ट्री अच्छी नजर आती है। उनके बारे में क्या कहेंगे?
कैटरीना बहुत ही मेहनती, टैलेंटेड एक्ट्रेस है। इस फिल्म में उसने बहुत अच्छा काम किया। मुझे लगता है कि उसे नेशनल अवार्ड मिल सकता है। मैं उसके साथ एक्टिंग करते वक्त बहुत कंफर्टेबल रहता हूं, उसको तंग भी करता हूं, सेट पर खूब मस्ती भी हम करते हैं। वह मेरी बातों को सुनकर खूब हंसती है। मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि मैं कैटरीना से अपने लिए भाईजान नहीं जान शब्द सुनना चाहता हूं। इस बात पर भी वह खूब हंसी थी। हमारी फ्रेंडशिप बहुत स्ट्रॉन्ग है।
आपने डायरेक्टर अली अब्बास जफर के साथ 'टाइगर जिंदा है', 'सुल्तान' और अब 'भारत' में काम किया है, बतौर डायरेक्टर उनकी किस क्वालिटी से आप इंप्रेस हैं?
अली अपनी फिल्मों में इमोशन पर फोकस्ड रहते हैं। दरअसल, वह अच्छे से जानते हैं कि हम भारतीय बहुत इमोशनल होते हैं और इमोशन ही हमारे लिए सब कुछ है। इसीलिए अली अपनी फिल्म के हीरो, स्टोरी में इमोशनल फैक्टर का ध्यान रखते हैं। अली की फिल्में इसी वजह से दर्शकों को भी पसंद आती हैं।
फिल्म का नाम 'भारत' है। क्या इसमें देशभक्ति की बात भी है?
फिल्म के लीड कैरेक्टर का नाम भारत है। उसने आजादी के बाद देश की सत्तर सालों की यात्रा को देखा है। इसी बीच उसने काफी कुछ सहा भी है। इस तरह फिल्म में देशभक्ति की बात सामने आती है। हमने ऐसी फिल्म बनाई है, जो दर्शकों का मनोरंजन भी करती है और देशभक्ति की बात भी करती है।
आज के माहौल में फिल्म 'भारत' ऑडियंस को क्या मैसेज देती है?
इस तरह की फिल्मों की आज के समय में बहुत जरूरत है। इस फिल्म के जरिए कहीं ना कहीं हमने एकता की बात कही है। अगर हम सभी देशवासी एक रहेंगे तो ही तरक्की करेंगे, खुश रहेंगे और अपने देश का नाम रोशन करेंगे।
आप बतौर प्रोड्यूसर लंबे समय से एक्टिव हैं। क्या कभी फिल्म डायरेक्ट भी करेंगे?
मैं अपने करियर की शुरुआत बतौर डायरेक्टर ही करना चाहता था। मैंने शुरुआत में कुछ फिल्मों में असिस्ट भी किया है। लेकिन बाद में मैं हीरो बन गया। अब हीरो की दुकान अच्छी चल रही है तो डायरेक्शन का इरादा मन में ही रह गया है। फ्यूचर में जब फिल्मों में एक्टिंग कम करूंगा, तब इस बारे में जरूर सोचूंगा।
वेब सीरीज में दिलचस्पी नहीं
आजकल वेब सीरीज का जमाना है, क्या सलमान वेब सीरीज में काम करना पसंद करेंगे? यह सवाल पूछने पर वह कहते हैं, 'फिलहाल वेब सीरीज में कोई दिलचस्पी नहीं है, बतौर एक्टर भी नहीं और बतौर निर्माता भी नहीं। अगर कभी मैंने वेब सीरिज बनाई भी तो मैं साफ-सुथरी कहानी पर वेब सीरीज बनाना चाहूंगा, वो भी बतौर निर्माता। वेब सीरीज में सेंसर ना होने की वजह से काफी अश्लीलता पेश की जा रही है, जिसके मैं खिलाफ हूं।'
अपनी जिंदगी का कोई भी चैप्टर दोहराना या मिटाना नहीं चाहूंगा
सलमान की लाइफ में बहुत उतार-चढ़ाव आए। वह अपनी लाइफ का कौन सा हिस्सा दोहराना चाहेंगे या मिटाना चाहेंगे? यह पूछने पर वह जवाब देते हैं , 'यह तो बहुत मुश्किल है। मेरी जिंदगी का हर चैप्टर मेरे लिए जरूरी रहा है। मैं इनमें से किसी को ना तो दोहराना चाहूंगा और ना ही मिटाना चाहूंगा। दोनों ही बातों ने मुझे आज इस मुकाम पर पहुंचाया है। मैं एक अच्छा एक्टर और अच्छा इंसान बनने में सफल हो पाया हूं।'
लेखिका - आरती सक्सेना
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS