होली 2021 पर शुरु होगी 'Tiger 3' की शूटिंग, एक्शन सीन शूट करने सलमान खान जाएंगे दुबई !

होली 2021 पर शुरु होगी Tiger 3 की शूटिंग, एक्शन सीन शूट करने सलमान खान जाएंगे दुबई !
X
Salman Khan: सलमान खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की शूटिंग पूरी कर चुके है। ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघर पर रिलीज होगी। इन दिनों सलमान फिल्म 'अंतिम' की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म के बाद वो मार्च में फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग दुबई में की जाएगी।

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपने आने वाली फिल्मों के कारण चर्चाओं में है। सलमान खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की शूटिंग पूरी कर चुके है। ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघर पर रिलीज होगी। इन दिनों सलमान फिल्म 'अंतिम' की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म के बाद वो मार्च में फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग दुबई में की जाएगी।

आपको बता दें कि 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2012 में रिलीज 'एक था टाइगर' थी। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया। साल 2017 में इस फिल्म का दूसरा सीक्वल 'टाइगर जिंदा है' रिलीज हुई। ये फिल्म की सुपरहिट गई। इस फिल्म में कटरीना कैफ और सलमान खान लीड रोल में थे। अब 'टाइगर 3' को पर्दे पर लाने की तैयारी है। इसकी शूटिंग मार्च में शुरू हो जाएगी।

फिल्म के कुछ खास सीन्स मुंबई में शूट किए जाएंगे। इस फिल्म में सलमान खान एक 'रॉ एजेंट' अविनाश सिंह राठौर का रोल करेंगे। अगर बात करें फिल्म 'अंतिम' की तो, सलमान इस फिल्म की शूटिंग को जल्द पूरा करने में लगे है। फिल्म में सलमान के बहनोई आयुष शर्मा भी नजर आने वाले है। फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर कर रहे है। ये मराठी फिल्म 'मुलशी पैटर्न' का रीमेक है, जिसमें सलमान पुलिस वाले की रोल में नजर आएंगे। वहीं 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' के अलावा, सलमान 'कभी ईद कभी दीवाली', हॉरर कॉमेडी 'फोन भूत' में कटरीना कैफ संग दिखाई दे सकते है।

Tags

Next Story