Dabangg 3 Poster: किच्चा सुदीप बने सूटबूट में विलन, सलमान खान ने शेयर किया दबंग 3 का पोस्टर

सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग मूवी 'दबंग 3' (Dabangg 3) की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फैंस फिल्म के रिलीज (Dabangg 3 Release) होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में किच्चा सुदीप ( Kichcha Sudeep) भी विलन के किरदार में नजर आएंगे। दरअसल, दबंग 3 में किच्चा सुदीप का पोस्टर (Kichcha Sudeep Poster) रिलीज हुआ है। इस पोस्टर को खुद सलमान खान ने ट्वीटर (Salman Khan Twitter) पर शेयर किया है।
Villain jitna bada ho, usse bhidne mein utna hi mazaa aata hai.
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) October 8, 2019
Introducing Sudeep Kiccha as Balli in 'Dabangg 3'.#KicchaSudeepInDabangg3@KicchaSudeep @arbaazSkhan @sonakshisinha @saieemmanjrekar @PDdancing @nikhil_dwivedi @SKFilmsOfficial @saffronbrdmedia pic.twitter.com/vvZYvroHYF
इस पोस्टर में सुदीप (Kichcha Sudeep Look) सूट बूट में है और उनका फेस एक्सप्रेशन बेहद खतरनाक है यानी साफ है कि सुदीप विलन (Kiccha Sudeep Villain Look) के रुप में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बना लेगें। पोस्टर में बैकग्राउंड में आग का सीन दिखाई दे रहा है। सलमान खान ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा - विलेन जितना बड़ा हो, उसे भिड़ने में उतना ही मजा आता है। सलमान खान ने आगे लिखा- पेश है दबंग 3 के बाली के रोल में किच्चा सुदीप।
No this isn't another poster ....💪🏼
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) August 24, 2019
This is jus how he bonds if he luvs. 🤗🤗
Thank u @BeingSalmanKhan sir,,
For the place u have given me in ur life. Im honoured & blessed.#pailwaan. pic.twitter.com/NRvaSvguTX
फैंस फिल्म में सलमान के 'चुलबुल पांडे' (Chulbul Pandey) के किरदार को काफी पसंद करते है। 'दबंग 3' में फिर से चुलबुल पांडे (Chulbul Pandey) से मिलने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ये फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज (Dabangg 3 Releasing Date) होगी। फिल्म के पोस्टर्स को देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म में सलमान खान का एक्शन (Salman Khan Action) देखने को तो मिलेगा ही... साथ में चालकियां भी देखने को मिलेगीं।
Hello! My name is Chulbul Pandey.
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) October 1, 2019
Nice to meet you! #Dabangg3WithChulbulPandeyhttps://t.co/veZjWKAwyp @arbaazSkhan @sonakshisinha @saieemmanjrekar @PDdancing @KicchaSudeep @nikhil_dwivedi @SKFilmsOfficial @saffronbrdmedia
फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) के अलावा फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) भी मुख्य किरदार में हैं, जो रज्जो (Rajjo) यानी उनकी पत्नी का रोल निभाएंगी। वहीं महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) की बेटी साई मांजरेकर (Sai Manjrekar) भी फिल्म में नजर आएंगी। इनके अलावा, अरबाज खान (Arbaaz Khan) भी मुख्य किरदार में दिखेंगे। वहीं कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) भी फिल्म में शामिल हैं। सलमान खान ने शूटिंग पूरी होने की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने विनोद खन्ना (Vinod Khanna) को श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि फिल्म के पिछले दो पार्ट्स में विनोद खन्ना ने सलमान खान के पिता प्रजापति पांडे की भूमिका निभाई थी। 27 अप्रैल 2017 को खन्ना का निधन हो गया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS