जबरदस्त एक्शन के साथ सलमान खान की फिल्म 'राधे' का ट्रेलर रिलीज, चंद मिनटो में वीडियो वायरल

जबरदस्त एक्शन के साथ सलमान खान की फिल्म राधे का ट्रेलर रिलीज, चंद मिनटो में वीडियो वायरल
X
सलमान खान(Salman Khan) की फिल्म 'राधे'(Radhe) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। रिलीज होने के महज चंद मिनटो में इसे लाखो व्यूज मिल चुके है। दरअसल जबसे बॉलीवुड के दबंग खान...

सलमान खान(Salman Khan) की फिल्म 'राधे'(Radhe) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। रिलीज होने के महज चंद मिनटो में इसे लाखो व्यूज मिल चुके है। दरअसल जबसे बॉलीवुड के दबंग खान की फिल्म राधे की अनाउंसमेंट हुई है। फैंस तब ही से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब जाकर के फैंस को इस फिल्म का ट्रेलर देखने को मिला है। ट्रेलर में आप को सलमान के जबरदस्त एक्शन के साथ रणदीप हुड्डा(Randeep Hooda) की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिलेगी।

2 मिनट 51 सेकेंड के ट्रेलर में आप को सलमान और रणदीप की कमाल की टक्कर देखने को मिलेगी। ट्रेलर की शुरूआत में मुंबई शहर में बढ़ते क्राइम और नशे के कारोबार को दिखाया गया है। इसके बाद एंट्री होती है रणदीप हुड्डा की जो शहर में बढ़ते क्राइम के लिए जिम्मेदार है। बढ़ते हुए क्राइम और नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए एंट्री लेते है 'राधे' यानी की सलमान खान। इस फिल्म में सलमान खान और रणदीप हुड्डा के बीच का टकराव काफी मज़ेदार होने वाला है। इन दोनो के बीच में टकराव हम पहले सलमान खान की मूवी 'किक'(Kick) मे देख ही चुकें हैं। 'किक' में भी सलमान और रणदीप आमने सामने थे और इनकी टक्कर काफी मज़ेदार भी थी। अब भाईजान की फिल्म राधे से भी दर्शको को किक जैसे ही एंटरटेंमेंट की आशा रहेगी।

बता दें प्रभु देवा द्वारा निर्देशित ये फिल्म 13 मई को ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म को आप थिएटर के अलावा जी5 पर जी की 'पे पर व्यू' सर्विस ZEEPlex के साथ, जो भारत के प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 से संबंधित है और सभी प्रमुख डीटीएच ऑपरेटर यानि डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल पर देख सकते हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ लीड रोल में हैं।

Tags

Next Story