'टाइगर 3' के लिए इमरान हाशमी खूब बहा रहे पसीना, एक्टर के जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन को देख फैंस हुए दीवाने

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) हमें अब जल्द ही उनकी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) में दिखायी देने वाले हैं। खबरें हैं कि एक्टर इस फिल्म में निगेटिव किरदार करने जा रहे हैं। अब जब इस फिल्म में इमरान की सीधी टक्कर सलमान खान (Salman Khan) से होने वाली है। ऐसे में एक्टर अपनी बॉडी को सलमान की तुलना में ट्रांसफॉर्म करने में लग गए हैं। हाल ही में इमरान ने अपनी इस ट्रांसफॉर्मेशन को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
हाल फिलहाल में अजहर एक्टर इमरान हाशमी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में आप इमरान को जिम में पसीना बहाते हुए देख सकते हैं। इमरान की फोटो को देखकर लगता है कि वह इस फिल्म के लिए जी जान लगा कर मेहनत कर रहे हैं। इस पोस्ट में वह अपनी तगड़ी बाइसेप्स की झलक दिखा रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने एक खास कैप्शन भी दिया है। कैप्शन में इमरान हाशमी लिखते हैं, एक और आर्मस डे। एक्टर के इस पोस्ट पर जहां लाखों लाइक्स आ चुके हैं, वहीं उनका कमेंट सेक्शन भी उनके चाहने वालों के कमेंट्स से भरा पड़ा है।
इमरान के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, "यह अद्भुत है। टाइगर 3 में आपको देखने का इंतजार नहीं कर सकता।" "किलर लुक्स," दूसरे ने लिखा। एक तीसरे प्रशंसक ने मजाक में कहा: "लगता है सलमान भाई पिटेंगे टाइगर 3 में इस बार।" एक चौथे व्यक्ति ने लिखा: "मुझे यकीन है कि आप टाइगर 3 में रॉक करेंगे।" इमरान के इन फैंस के कमेंट्स को देखकर तो ये लग रहा है कि वे इमरान की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। बताते चलें कि एक्टर ने इससे पहले भी एक पोस्ट किये थे जिसमें वह अपने एब्स फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS