OMG : दबंग 3 के लिए सलमान खान ने बदल लिया अपना ऑफशियल नाम

OMG : दबंग 3 के लिए सलमान खान ने बदल लिया अपना ऑफशियल नाम
X
Dabangg 3 के लिए सलमान खान ने अपना ऑफशियल नाम ही बदल दिया है। ट्विटर हैंडल पर सलमान खान ने जब अपना नाम चेंज किया तो यूजर्स हैरान रह गए। सलमान खान ने अपना नाम बदलकर आखिर कौन सा नया नाम रखा है ?.. जानिए इस खबर में..

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3' (Dabangg 3) सुर्खियों में बनी हुई है। पिछली दो फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई की और अब 'दबंग 3' (Dabangg 3) भी तगड़ा बिजनेस करने आ रही है। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। इस टीजर को महज कुछ मिनटों में लाखों लाइक्स मिल चुके हैॆ।


टीजर में सलमान खान (Salman Khan) उर्फ 'चुलबुल पांडे' (Chulbul Pandey) रौबदार अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। टीजर शुरु होते ही खाकी वर्दी दिखाई जाती है.. इसके बाद सलमान खान का मूंछों में ताव देते हुए क्लोज शॉट्स लिया जाता है.. मूंछों को ताव देते हुए सलमान खान कहते है कि- 'कमाल करते हो पांडे जी... जब चुलबुल पांडे से जुड़े है पूरे इंडिया के इमोशंस तो सलमान खान क्यों करेंगे फिल्म का प्रमोशन.. आज से लेकर 20 दिसंबर तक और उसके बाद भी स्वागत नहीं करोगे हमारा'


आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) के लिए अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर चुलबुल पांडेय कर लिया है। ये फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलगु समेत चार भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, किच्चा सुदीप, साई मांजरेकर अरबाज खान और माही गिल अहम रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन प्रभुदेवा कर रहे है। टीजर को देखने के बाद फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story