Sanjay Dutt Birthday : संजय दत्त की वो 5 फिल्में जिसने भारतीय सिनेमा में छोड़ी अमिट छाप

Happy Birthday Sanjay Dutt : संजय दत्त (Sanjay Dutt), बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार जिसने कई दशकों तक बड़े पर्दे पर राज किया। आज संजू का जन्मदिन (Sanjay Dutt Birthday) है और वे 60 साल के हो गए हैं। अपने तीन दशकों से अधिक के करियर में उन्होंने भारतीय सिनेमा में कई यादगार किरदार निभाए हैं। बॉलीवुड के असली खलनायक संजू (Khalnayak Of Bollywood) के एक साल और पुराने हो जाने पर पांच सबसे यादगार किरदारों को हम लेकर आए हैं।
मुन्नाभाई एमबीबीएस में मुन्ना भाई का किरदार (Munna Bhai MBBS)
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म में संजय दत्त मुख्य किरदार में थे। कहानी के नायक रहे मुन्ना भाई यानी संजय दत्त एक गुंडे के किरदार में हैं। जो अपने बूढ़े पिता की इच्छा पूरी करने के लिए मेडिकल में दाखिला लेता है, अवैध रूप से। इस फिल्म में एक और किरदान खूब पसंद किया गया था, जिसका नाम सर्किट था यानी अरशद वारसी। फिल्म ब्लॉकबस्टर पर खूब हिट हुई।
अग्निपथ में कांचा का किरदार (Agneepath)
फिल्म अग्निपथ, जिसमें संजय दत्त एक खूंखार, खतरनाक और मतलबी विलेन के किरदार में थे। फिल्म के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं अपने किरदार में जी रहा था, एक दिन तो खूद को शीशे में देखकर डर गया। फिल्म खूब चली, संजू का विलेन रोल लोगों ने खूब पसंद किया।
फिल्म वास्तव में रघुनाथ नामदेव शिवलकर (Vaastav)
वास्तव फिल्म में संजय दत्त के किरदार को समीक्षकों ने खूब सराहा था। इस फिल्म में संजय दत्त इंटरनेशनल डॉन छोटा राजन के किरदार में रहते हैं। जो मुंबई पुलिस का सबसे वांछित अपराधी बन जाता है। इस फिल्म में संजू के किरदार को खूब सराहा जाता है।
फिल्म साजन में अमन (Saajan)
सलमान, माधुरी और संजय दत्त की फिल्म साजन अपने जमाने यानी 90 के दशक की सबसे हीट फिल्म मानी जाती है। फिल्म के सभी किरदारों को आज भी लोग खूब सराहते हैं। साजन में सलमान खान, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के त्रिकोणिय प्रेम प्रसंग की कहानी है। इस फिल्म में संजय से पहले आमिर खान को लिया जाना था लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था। हालांकि फिल्म आज भी याद की जाती है।
फिल्म नाम में विक्की का किरदार (Naam)
नाम फिल्म संजय दत्त के करियर की सबसे बड़ी फिल्म थी, फिल्म नाम के ही नाम से संजय दत्त की डूबते करियर को फिर से जिंदा किया।
फिल्म ब्लॉकबस्टर रही, दर्शकों व समीक्षकों ने संजू के किरदार को खूब सराहा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS