सजंय दत्त की लाडली को कूड़ा समझता था उनका Ex Boyfriend, परेशान करने के लिए अपनाता था खतरनाक पैंतरे

सजंय दत्त की लाडली को कूड़ा समझता था उनका Ex Boyfriend, परेशान करने के लिए अपनाता था खतरनाक पैंतरे
X
Sanjay Dutt Daughter Trishala Dutt: एक यूजर ने त्रिशाला से उनके रिलेशनशिप से जुड़ा सवाल पूछा। इसको लेकर त्रिशाला ने लंबा-चौड़ा पोस्ट किया और बताया- 'कुछ साल पहले मैं जिसे डेट कर रही थी, वो कभी रिश्ते में था ही नहीं....

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा किया। दरअसल, एक यूजर ने त्रिशाला से उनके रिलेशनशिप से जुड़ा सवाल पूछा। इसको लेकर त्रिशाला ने लंबा-चौड़ा पोस्ट किया और बताया- 'कुछ साल पहले मैं जिसे डेट कर रही थी, वो कभी रिश्ते में था ही नहीं.... मुझे याद है कि मैंने उसे इस बारे में सोचने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया था... अपना सेल्फ रेसपेक्ट पीछे छोड़ दिया था, खुद के लिए इज्जत नहीं थी, जीरो बाउंड्रीज थी, कहीं न कहीं खुद से नफरत करती थी..'

त्रिशाला ने आगे लिखा- 'वैसे, ये कहानी लंबी है, वो मुझसे कूड़े की तरह बर्ताव करता था... हर दिन मैं सोचा करती थी कि शायद बुरे वक्त की वजह से उसका ऐसा बिहेवियर है... कल को वो बेहतर स्थिति में होगा... लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ और सब कुछ खराब होता चला गया.. उसने धीरे-धीरे मुझे मेरे दोस्तों से अलग करना शुरू कर दिया, मुझे इसका एहसास भी नहीं हुआ.. मैं जब भी घर से बाहर जाती उसे मैसेज करके इंफॉर्म कर देती थी, लेकिन जब मैं घर वापस आती थी तो वो मुझे ताना मारता- 'ओह, कोई आज घर देर से आया है...'


त्रिशाला ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- 'अपनी वफादारी साबित करने के लिए मैंने दोस्तों से मिलना-जुलना भी बंद कर दिया था, लेकिन वो अपनी जिंदगी अच्छे से गुजार रहा था... वो दोस्तों के संग बाहर जाता, लेकिन आपको पता है कि मैं घर पर रहूं या फिर बाहर, वो हर समय मुझसे बुरे तरीके से ही पेश आता था... मैंने अपने ऊपर सालों तक काम किया और अपनी अंतर आत्मा को जानने की काफी कोशिश भी की है कि मैं ऐसे रिलेशनशिप में क्यों हूं... आज मैं काफी शर्मिंदा भी होती हूं, लेकिन मैं अब काफी कुछ समझ गई हूं और मैंने बहुत कुछ सीखा भी है... अब मैं यहां पर हूं।'

Tags

Next Story