'दत्त परिवार' से कैंसर का इतिहास है पुराना, फैमिली के कई लोगों को बना चुका है अपना निशाना

दत्त परिवार से कैंसर का इतिहास है पुराना, फैमिली के कई लोगों को बना चुका है अपना निशाना
X
संजय दत्त 'लंग कैंसर' से जूझ रहे है। संजय दत्त के अलावा, कैंसर उनकी परिवार के कई लोगों को पहले भी अपना निशाना बना चुका है।

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को 'लंग कैंसर' हो गया है। इसकी जानकारी फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए दी। कोमल नहाटा ने लिखा- 'संजय दत्त लंग कैंसर से पीड़ित हैं। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।' उनका कहना है कि संजय दत्त के फेफड़ों में पानी भर गया था। बताया जा रहा है कि उन्हें थर्ड स्टेज का एडवांस कैंसर है। इसे सबसे ज्यादा खतरा माना जाता है। इस खबर ने फैंस के बीच चिंता का माहौल बना दिया है। सभी #SanjayDutt के जरिए उनकी स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे है।

आपको बता दें 'दत्त परिवार' में संजय दत्त के अलावा दूसरे सदस्य भी कैंसर से जंग लड़ चुके है। संजय दत्त ने महज 22 साल की उम्र में कैंसर के कारण अपनी मां नरगिस (Nargis) को खोया था। आपको बता दें कि एक्ट्रेस नरगिस पैंक्रियाटिक कैंसर से पीड़ित थी। जिसके चलते उनकी मौत हो गई थी। बताया जाता है कि नरगिस काफी दिनों से बीमार चल रही थी। जब उन्होंने जांच करवाई को शुरुआत में उन्हें पीलिया बताया गया और मुंबई के ब्रीचकैंडी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो कई तरह के टेस्ट किए गए। जिसके जांच 'पैंक्रियाटिक कैंसर' होने की खबर पता चली। नरगिस का इलाज न्यूयॉर्क में हुआ। 2 मई 1981 को वे कोमा में चली गईं। अगले ही दिन उनकी मौत हो गई।


मां को खोने के बाद संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपनी पहली पत्नी को भी कैंसर के वजह से खोया था। संजय दत्त की पहली पत्नी और उनकी बेटी त्रिशाला की मां ऋचा शर्मा की मौत भी कैंसर से हुई थी। ऋचा को ब्रेन ट्यूमर था। संजय दत्त और ऋचा शर्मा की शादी साल 1987 में हुई थी। शादी के दो साल के अंदर ऋचा को कैंसर की बीमारी ने जकड़ लिया। ऋचा का इलाज लंदन में चला, लेकिन वो जल्द ही कैंसर से जंग हार गई और 1996 में कैंसर के कारण उनकी मौत हो गई थी।

Tags

Next Story