Sanjay Dutt Health Update: कोरोना काल के बाद करेंगे आगे की इलाज की प्लानिंग, मान्यता दत्त ने कही ये बातें

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त लंग कैंसर से जूझ रहे है। संजय दत्त के स्वास्थ्य को लेकर अब पत्नी मान्यता दत्त (Manyata Dutt) ने जानकारी दी है। मान्यता दत्त ने कहा कि संजू को इतने सालों से मिले प्यार और स्नेह के लिए मैं उनके सभी फैंस और शुभचिंतकों का तह दिल से धन्यवाद करती हूं। संजू ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन जिस चीज ने उन्हें इन सबसे उबरने में मदद की है, वो आपका ही प्यार और सपोर्ट था। हम जिस हाल में अभी हैं, उसके लिए भी आपके प्यार की उम्मीद कर रहे हैं।
अपने होम क्वारंटाइन को लेकर मान्यता दत्ता ने आगे कहा कि इस मुश्किल समय में मैं होम क्वारंटाइन के कारण अस्पताल में उनके साथ नहीं हूं, लेकिन अब बस कुछ दिनों में ये क्वारंटाइन समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग लगातार पूछ रहे हैं उनके लिए बताना चाहूंगी कि संजू (Sanjay Dutt) अपना शुरुआती इलाज मुंबई में ही कराएंगे। जब कोरोना के हालात सामान्य हो जाएंगे, तब हम आगे की प्लानिंग करेंगे। मान्यता ने कहा कि मैं हर किसी से हाथ जोड़कर यही विनती करती हूं कि संजू की बीमारी की स्टेज के बारे में अनुमान न लगाएं। डॉक्टर्स को अपना काम करने दें।
रिपोर्ट्स की मानें तो, संजय दत्त मेडिकल ट्रीटमेंट शुरू करने से पहले 'सड़क 2' की डबिंग पूरी करेंगे, जो 28 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। संजय दत्त की हेल्थ को लेकर मान्यता ने पहले भी एक ट्वीट किया था। मान्यता ने लिखा- 'मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने संजू के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं मांगी हैं। हमें इस मुसीबत की घड़ी से बाहर आने के लिए आप सबकी प्रार्थनाओं की जरूरत है। इस परिवार ने पहले भी बहुत कुछ सहन किया है, लेकिन मुझे विश्वास है कि यह वक्त भी बीत जाएगा। आप सबसे मेरी यह गुजारिश है संजू के चाहने वाले किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। हमारी मदद करें और अपना प्यार और सहारा इसी तरह बनाए रखें।'
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS