संजय दत्त ने निभाया फैंस से किया वादा, कैंसर को दी मात, दिवाली से पहले काम पर लौटने की कही बात

संजय दत्त ने फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। संजय दत्त ने कैंसर को मात दे दी है। संजय दत्त पिछले कुछ समय से फेफड़े के कैंसर से जूझ रहे थे। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने ट्वीट के जरिए बताया कि वो कैंसर की जंग को जीत चुके है। इसके लिए उन्होंने साथ देने वालों का धन्यवाद किया। उन्होंने ट्वीट में अपने परिवार, दोस्तों और सभी फैन्स का शुक्रिया कहा कि इस मुश्किल वक्त में वो उनके साथ खड़े रहे।
संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने ट्वीट में लिखा- 'पिछले कुछ हफ्ते मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल रहे है, लेकिन कहा जाता है कि भगवान सबसे मुश्किल लड़ाई सबसे मजबूत सिताही को देता है और आज अपने बेटे के बर्थडे पर मैं खुश हूं कि मैं ये जंग जीतकर उन्हें सबसे अच्छा तोहफा दे पाने के काबिल हो गया हूं। मेरे परिवार की सेहत और उनकी समृद्धि। ये सबकी मदद और भरोसे के बिना मुमकिन नहीं था। मैं अपने परिवार, दोस्तों और फैन्स और खास तौर पर डॉक्टर सेवांती और उनकी टीम का शुक्रगुजार हूं,विनम्र और आभारी हूं।'
My heart is filled with gratitude as I share this news with all of you today. Thank you 🙏🏻 pic.twitter.com/81sGvWWpoe
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) October 21, 2020
आपको बता दें कि संजय दत्त अब जल्द से जल्द अपने काम पर लौटना चाहते है। संजय सबसे पहले उन प्रोजेक्ट्स को पूरा करना चाहते है, जिन्हें वो अधूरा छोड़कर इलाज कराने के चले घए थे। वो सबसे पहले केजीएफ की शूटिंग को पूरा करेंगे। इसके अलावा, वो शमशेरा के लिए भी शूटिंग के लिए टाइम निकालेंगे। इसके बाद वो पृथ्वीराज चौहरान और फिर बुर्ज की शूटिंग करेंगे। गौरतलब है कि संजय दत्त को फैंफड़ों का कैंसर हुआ था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके चलते उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS