संजय दत्त ने निभाया फैंस से किया वादा, कैंसर को दी मात, दिवाली से पहले काम पर लौटने की कही बात

संजय दत्त ने निभाया फैंस से किया वादा, कैंसर को दी मात, दिवाली से पहले काम पर लौटने की कही बात
X
संजय दत्त ने फैंस से किए वादे को निभाया। कैंसर को मात देकर अपनी स्वस्थ्य होने की जानकारी दी। उन्होंने दिवाली से पहले काम पर लौटने की कही बात

संजय दत्त ने फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। संजय दत्त ने कैंसर को मात दे दी है। संजय दत्त पिछले कुछ समय से फेफड़े के कैंसर से जूझ रहे थे। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने ट्वीट के जरिए बताया कि वो कैंसर की जंग को जीत चुके है। इसके लिए उन्होंने साथ देने वालों का धन्यवाद किया। उन्होंने ट्वीट में अपने परिवार, दोस्तों और सभी फैन्स का शुक्रिया कहा कि इस मुश्किल वक्त में वो उनके साथ खड़े रहे।

संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने ट्वीट में लिखा- 'पिछले कुछ हफ्ते मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल रहे है, लेकिन कहा जाता है कि भगवान सबसे मुश्किल लड़ाई सबसे मजबूत सिताही को देता है और आज अपने बेटे के बर्थडे पर मैं खुश हूं कि मैं ये जंग जीतकर उन्हें सबसे अच्छा तोहफा दे पाने के काबिल हो गया हूं। मेरे परिवार की सेहत और उनकी समृद्धि। ये सबकी मदद और भरोसे के बिना मुमकिन नहीं था। मैं अपने परिवार, दोस्तों और फैन्स और खास तौर पर डॉक्टर सेवांती और उनकी टीम का शुक्रगुजार हूं,विनम्र और आभारी हूं।'

आपको बता दें कि संजय दत्त अब जल्द से जल्द अपने काम पर लौटना चाहते है। संजय सबसे पहले उन प्रोजेक्ट्स को पूरा करना चाहते है, जिन्हें वो अधूरा छोड़कर इलाज कराने के चले घए थे। वो सबसे पहले केजीएफ की शूटिंग को पूरा करेंगे। इसके अलावा, वो शमशेरा के लिए भी शूटिंग के लिए टाइम निकालेंगे। इसके बाद वो पृथ्वीराज चौहरान और फिर बुर्ज की शूटिंग करेंगे। गौरतलब है कि संजय दत्त को फैंफड़ों का कैंसर हुआ था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके चलते उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था।

Tags

Next Story