Sapna chaudhary ke Gane: सपना चौधरी के इस गाने काे लोग देख रहे सबसे ज्यादा, सोशल मीडिया पर ये वीडियो हो रहे वायरल

Sapna chaudhary ke Gane: सपना चौधरी के इस गाने काे लोग देख रहे सबसे ज्यादा,  सोशल मीडिया पर ये वीडियो हो रहे वायरल
X
सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के पुराने गाने होली पर वायरल हो रहे हैं। इंटरनेट पर लोग जमकर सर्च कर रहे हैं।

देशी गानों पर ठुमके लगाकर जवान से लेकर बुजुर्गों के दिल धडकाने वाली सपना चौधरी के डांस ने जबरदस्त धूम मचा रखी है। यही वजह है कि उनके कई गाने एक बार फिर से वायरल हो चले है। होली के त्योहार पास आते ही फिर से सपना चौधरी के इन गानों ने धूम मचाना शुरू कर दिया है।


इन गानों को सबसे ज्यादा किया जा रहा पसंद

यू तो हरियाणा के गानों पर डांस करने वाली सपना चौधरी हर किसी के दिलों पर राज करती है। उनके हर गाने पर लाखों व्यूज आते है, लेकिन इस समय होली के त्योहार से पहले ही उनके गानों की एक बार फिर डिमांड बढ गई। सपना चौधरी के दो से तीन गानों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चले है। आपको बता दें कि ये वीडियो किसी नये गाने के नहीं बल्कि उनके पुराने गानों के है। इनमें सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला गाना है घूंघट की ओट में, गाने पर सपना चौधरी के डांस का वीडियो अब तक करोडों बार देखा जा चुका है। वहीं पानी वाली गजबन छोरी ने फिर से सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है।


इन नये गानों ने भी मचा रखी है धूम

पुराने के साथ ही सपना चौधरी के नये गानों ने धूम मचा रखी है। इसमें गोली चल जावेगी से लेकर तू चीज लाजवाब समेत कई सॉग शामिल है।

Tags

Next Story