Sapna chaudhary Song: सपना चौधरी के इस गाने पर टीचर्स ने किया डांस तो बीएसए ने कर दिया सस्पेंड

वैस तो आप को ज्यादातर लोग हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गानों को गुनगुनाते हुए मिल जाएंगे, लेकिन सपना इन्हीं में से एक गाने गोली चल जावेगी पर स्कूल की चार टीचरों को डांस करना भारी पड़ गया। बीते साल लाखों व्यूज लाने वाले इस गाने पर टीचरों को डांस करने की सजा इतनी बडी मिली कि उनके परिवार लोग भी हैरान रह गये।
चार टीचरों ने सपना के इस गाने पर किया था डांस
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के कबरई विकासखंड स्थित कालीपहाडी में कन्या प्राथमिक स्कूल है। इस स्कूल में प्रधानाध्यापक समेत चार महिला टीचरों ने सपना चौधरी के हरियाणवी गाने गोली चल जावेगी पर डांस किया। चारों टीचर स्कूल के अंदर एक रूम में डांस कर रही थी। इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया। यह वीडियो वायरल होते हुए बीएसए तक पहुंचा। यह देखते ही बीएसए ने चारों महिला टीचरों को सस्पेंड कर दिया। साथ ही मामले की जांच एबीएसए को सौंपी है। जांच के बाद विभागीय कार्रवाई करने की भी बात की जा रही है।
सपना के इस गाने पर बहुतों ने किया डांस, टीचरों पर पडा भारी
वैसे सपना चौधरी के इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। इतना ही सगाई के लेकर शादी समारोह में भी यह गाना डीजे पर बजता दिखाई देता है। इस पर महिलाएं भी सबसे पहले ठुमके लगाती है, लेकिन महोबा की स्कूल टीचरों को इस गाने पर डांस करना भारी पड़ गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS